वीरभूम के युवक को बच्चा चोर बता पीटा

कुंडहित थाना क्षेत्र के खजुरी गांव के बाहर रविवार की सुबह एक अनजान युवक को देख ग्रामीणों ने बच्चा चोर बताकर पिटाई कर दी।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 22 Sep 2019 11:45 PM (IST) Updated:Sun, 22 Sep 2019 11:45 PM (IST)
वीरभूम के युवक को बच्चा चोर बता पीटा
वीरभूम के युवक को बच्चा चोर बता पीटा

संवाद सहयोगी, कुंडहित (जामताड़ा) : कुंडहित थाना क्षेत्र के खजुरी गांव के बाहर रविवार की सुबह एक अनजान युवक को देख ग्रामीणों ने बच्चा चोर बताकर पिटाई कर दी। जानकारी मिलते ही कुंडहित थाने की पुलिस टीम पहुंची। युवक को ग्रामीण से मुक्त कराया गया। थाना में उससे पूछताछ की गई।

पुलिस के अनुसार रविवार सुबह खजुरी उच्च विद्यालय के पीछे 25 वर्षीय युवक गंगाधर माल कुछ बच्चों को अपने पास बुला रहा था। इसकी भनक लगते ही काफी संख्या में ग्रामीण पहुंचे और बच्चा चोर समझकर युवक को पकड़ पिटाई शुरू कर दी। इस बीच किसी ने पुलिस को जानकारी दी। पुलिस को युवक ने बताया कि वह वीरभूम जिला के मुहम्मद बाजार थाना क्षेत्र आमजोड़ा निवासी गंगाधर माल है। खजुरी गांव के बगल में अपने रिश्तेदार के घर जाने के लिए बस से उतरकर विद्यालय के सामने इंतजार कर रहे थे। लेकिन ग्रामीणों ने बच्चा चोर समझकर उसे पकड़ लिया गया। कुंडहित पुलिस ने परिजनों के सत्यापन के आधार पर युवक को परिजनों को सौंप दिया।

chat bot
आपका साथी