डीसी: रोजगार की तलाश में गया युवक, लापता

सुबह से कहीं भाग गया है। उसके बाद रवीश से संपर्क नहीं हो रहा है। ठेकेदार उसके बारे में कुछ नहीं बता रहा है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी राम शरीक तिवारी ठेकेदार से संपर्क कर रवीश को तलाश करने की हिदायत दी है। सुबह से कहीं भाग गया है। उसके बाद रवीश से संपर्क नहीं हो रहा है। ठेकेदार उसके बारे में कुछ नहीं बता रहा है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी राम शरीक तिवारी ठेकेदार से संपर्क कर रवीश को तलाश करने की हिदायत दी है। सुबह से कहीं भाग गया है। उसके बाद रवीश से संपर्क नहीं हो रहा है। ठेकेदार उसके बारे में कुछ नहीं बता रहा है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी राम शरीक तिवारी ठेकेदार से संपर्क कर रवीश को तलाश करने की हिदायत दी है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 10 Oct 2019 06:18 PM (IST) Updated:Thu, 10 Oct 2019 06:18 PM (IST)
डीसी: रोजगार की तलाश में गया युवक, लापता
डीसी: रोजगार की तलाश में गया युवक, लापता

संवाद सूत्र, विद्यासागर (जामताड़ा) : विद्यासागर प्रखंड क्षेत्र के महेशपुर गांव निवासी मोतीलाल हेंब्रम के पुत्र रवीश हेंब्रम जो रोजगार की तलाश में हैदराबाद गया था, लापता है। चितित परिजनों ने स्थानीय पुलिस से सहयोग की गुहार लगाई है। साथ ही दोषी ठेकेदार पर कार्रवाई की मांग की है।

रवीश के पिता मोतीलाल हेंब्रम ने बताया कि नारायणपुर थाना क्षेत्र के बांसपहाड़ी गांव निवासी पेशे से ठेकेदार  बालेश्वर बेसरा रवीश को अपने साथ हैदराबाद कमाने के लिए  दो माह पूर्व ले गया था। तीन अक्टूबर को रवीश की तबीयत बिगड़ गई। ठेकेदार  बेसरा ने जानकारी दी कि रवीश चलने-फिरने में असमर्थ है। इसलिए तीन अक्टूबर को ट्रेन से उसे वापस ला रहे हैं। उसके बाद उसी दिन रवीश के मोबाइल से फोन कर यहां परिजनों को जानकारी दी गई कि रवीश सुबह से कहीं भाग गया है। उसके बाद रवीश से संपर्क नहीं हो रहा है। ठेकेदार उसके बारे में कुछ नहीं बता रहा है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी राम शरीक तिवारी ठेकेदार से संपर्क कर रवीश को तलाश करने की हिदायत दी है।

chat bot
आपका साथी