लीड: पलाश पेड़ से लटका मिला युवका का शव, बरामद

है। शव के दोनों पैर पर गरम चीज डाल देने के बाद फफोला जैसे निकला हुआ था। इस पर लोगों ने इसे आत्महत्या नही बल्कि हत्या का मामला बताया। इस बाबत कुंडहित थाना के एएसआई निरंजन हेम्ब्रम ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले के बारे में कुछ बताया जा सकता है। जबकि मृतक के पिता ने अभी तक कुंडहित थाना में इस संदर्भ

By JagranEdited By: Publish:Mon, 14 Oct 2019 07:57 PM (IST) Updated:Tue, 15 Oct 2019 06:13 AM (IST)
लीड: पलाश पेड़ से लटका मिला युवका का शव, बरामद
लीड: पलाश पेड़ से लटका मिला युवका का शव, बरामद

-- कुंडहित धेनुकडीह मोड़ स्थित पलाश पेड़ से लटका मिला युवक का शव, बरामद

संवाद सहयोगी, कुंडहित (जामताड़ा) : सोमवार की सुबह कुंडहित पुलिस को धेनुकडीह मोड़ के समीप पलाश पेड़ से गमछा सहारे लटक रहे एक युवक का शव बरामद किया। मृतक की पहचान कुंडहित प्रखंड के नगरी पंचायत अंतर्गत शिवलीबोना निवासी रुपलाल मरांडी के 23 वर्षीय पुत्र उपेन मरांडी के रुप में की गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम  के  लिए जामताड़ा भेज दिया। घटना के संबंध में मृतक के पिता रुपलाल मरांडी ने बताया कि सोमवार की सुबह कुछ ग्रामीणों ने धेनुकडीह मोड़ के पास पलाश पेड़ पर शव मिलने  की सूचना दी। देखा तो बेटा उपेन मरांडी का शव था। मृतक बेटा 12 अक्टूबर को दिन में करीब ग्यारह बजे घर से खाना खाकर निकला था। बताया कि उपेन मानसिक रुप से पीड़ित था। वह कोई सालों से नाला प्रखंड अंतर्गत बासुडीह गांव में मुसोई हेम्ब्रम के घर में चरवाहा का काम करता था। और कभी कभार घर आ जाता था। शनिवार को वह घर से खाना खाने के बाद निकला है तो सोचा कि वह बासुडीह गया होगा। सोमवार की सुबह ग्रामीणों की सूचना पर कुंडहित पुलिस धेनुकडीह मोड़ के पास पलाश पेड़ पर गमछी के सहारे लटक रहे शव को बरामद किया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक शव से दुर्गंध आ रहा था जिससे लोगों का कहना था कि यह दो- तीन पूर्व की घटना है। शव के दोनों पैर पर गरम चीज डाल देने के बाद फफोला जैसे निकला हुआ था। इस पर लोगों ने इसे आत्महत्या नही बल्कि हत्या का मामला बताया। इस बाबत कुंडहित थाना के एएसआई निरंजन हेम्ब्रम ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मामले के बारे में कुछ बताया जा सकता है। जबकि मृतक के पिता ने अभी तक कुंडहित थाना में इस संदर्भ में कोई आवेदन नहीं दिया है।  

chat bot
आपका साथी