गोड्डा सीट से कौन चुनाव लड़ेगा, इससे झामुमो को लेना-देना नहीं : हाजी

जामताड़ा गोड्डा लोकसभा सीट से महागठबंधन के किस दल के प्रत्याशी चुनाव लडें़गे इससे झामुम

By JagranEdited By: Publish:Wed, 13 Mar 2019 08:00 PM (IST) Updated:Wed, 13 Mar 2019 08:00 PM (IST)
गोड्डा सीट से कौन चुनाव लड़ेगा, इससे झामुमो को लेना-देना नहीं : हाजी
गोड्डा सीट से कौन चुनाव लड़ेगा, इससे झामुमो को लेना-देना नहीं : हाजी

जामताड़ा : गोड्डा लोकसभा सीट से महागठबंधन के किस दल के प्रत्याशी चुनाव लडें़गे इससे झामुमो को कोई लेना-देना नहीं। झामुमो के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं का प्रयास होगा की झारखंड के सभी लोकसभा सीट से महागठबंधन के प्रत्याशी की जीत सुनिश्चित हो। ये बातें मंगलवार को झामुमो के वरीय नेता सह पूर्व मंत्री हाजी हुसैन अंसारी ने जामताड़ा कोर्ट परिसर में प्रेस वार्ता के दौरान पत्रकारों से कही। आगे कहा कि गोड्डा लोक सभा सीट के लिए प्रत्याशी का चयन कांग्रेस व झाविमो मिलकर तय करे। झामुमो स्वयं चार लोक सभा सीट पर चुनाव लड़ेगा और कांग्रेस को सात लोकसभा सीट दी गई है। यही नहीं झाविमो को दो तथा राजद को एक सीट देने पर महागठबंधन में सहमति बनी है। कहा कि दुमका सीट से शिबू सोरेन चुनाव लड़ेंगे। झामुमो नेता अशोक मंडल समेत अन्य झामुमो के नेताओं से अंसारी ने लोक सभा चुनाव की तैयारी की जानकारी ली। मौके पर दौरान प्रदीप मंडल, लालू अंसारी,हातिम अंसारी, बिरबल अंसारी, बासुदेव मरांडी, कमल टुडू, परेश मुर्मू, सादिक अंसारी, कलीमुद्दीन अंसारी सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी