युवकों ने मूली की खेती को बनाया रोजगार का आधार

संवाद सूत्र बिदापाथर (जामताड़ा) कोरोना महामारी को लेकर हुए लाकडाउन से गरीब मजदूरों

By JagranEdited By: Publish:Tue, 03 Nov 2020 05:32 PM (IST) Updated:Tue, 03 Nov 2020 05:32 PM (IST)
युवकों ने मूली की खेती को  बनाया रोजगार का आधार
युवकों ने मूली की खेती को बनाया रोजगार का आधार

संवाद सूत्र, बिदापाथर (जामताड़ा) : कोरोना महामारी को लेकर हुए लाकडाउन से गरीब मजदूरों की रोजी रोजगार पर आफत आ गई है। फतेहपुर प्रखंड अन्तर्गत डुमरिया पंचायत के सहरबेड़िया गांव के आदिवासी युवक रोबिनशन हांसदा ने सब्जी की खेती कर रोजगार करने की ठानी। करीब एक बीघा जमीन पर मूली की खेती की है। हांसदा की मेहनत रंग ला रही है। खेतों में मूली की फसल लहलहाने लगी ढ्ढ सिचाई का अभाव होने के बावजूद उसने करीब एक हजार फीट दूर स्थित कुंआ व तलाब से सिचाई की व्यवस्था बनाई है। रोबिनशन ने बताया कि पहले यह जमीन बंजर थी पर गांव में किसी भी प्रकार रोजगार नहीं मिलने की स्थिति में बंजर जमीन को आबाद किए। मूली की खेती आरंभ की ढ्ढ कहा अगर सिचाई की समुचित व्यवस्था व सब्जी रखने के लिए कोल्ड स्टोरेज की व्यवस्था होती तो हम किसानों को फसल का उचित लाभ मिल पाता।

chat bot
आपका साथी