राज्य स्थापना दिवस को बनाएं ऐतिहासिक

जामताड़ा 15 नवंबर को राज्य स्थापना दिवस को ऐतिहासिक बनाने में सभी विभाग जुट जाएं तथा विभाग क

By JagranEdited By: Publish:Tue, 06 Nov 2018 09:34 AM (IST) Updated:Tue, 06 Nov 2018 09:34 AM (IST)
राज्य स्थापना दिवस को बनाएं ऐतिहासिक
राज्य स्थापना दिवस को बनाएं ऐतिहासिक

जामताड़ा 15 नवंबर को राज्य स्थापना दिवस को ऐतिहासिक बनाने में सभी विभाग जुट जाएं तथा विभाग की उपलब्धि एवं योजना क्रियान्वयन की अद्यतन स्थिति से अविलंब अवगत कराएं। सोमवार को समाहरणालय सभागार में उपायुक्त आदित्य कुमार आनंद झारखंड राज्य स्थापना दिवस की तैयारी की समीक्षा में उक्त बातें कहीं। इस दौरान झारखंड राज्य स्थापना दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रम गांधी मैदान व दुलाडीह नगर भवन में आयोजित करने का निर्णय लिया गया। उपायुक्त ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए कलाकारों के चयन करने के लिए आम सूचना निर्गत करने का निर्देश दिया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में स्थानीय पारंपरिक लोक नृत्य को प्राथमिकता देने को कहा। सांस्कृतिक दलों का चयन 9 एवं 10 नवंबर एसजीएसवाई सभागार में किया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग को आयुष्मान भारत के प्रचार-प्रसार व दिव्यांगता प्रमाणपत्र वितरित करने का निर्देश दिया। सामाजिक सुरक्षा अंतर्गत पारिवारिक लाभ तथा नए पेंशनधारियों को स्वीकृति पत्र स्टॉल के माध्यम से वितरण करने को कहा गया। डीसी ने स्थापना दिवस पर 500 लोगों को स्वीकृतिपत्र देने का निर्देश दिया। जबकि मत्स्य विभाग को वेदव्यास योजना अंतर्गत लाभुकों का चयन कर आवास वितरण करने को कहा। पेयजल एवं स्वच्छता विभाग को प्रचार-प्रसार और प्रत्येक सहिया को प्रखंड तथा जिला स्तर पर स्टॉल के माध्यम से साड़ी वितरण करने का निर्देश दिया। जिला समाज कल्याण पदाधिकारी को आंगनबाड़ी सेविका एवं सहायिका को स्टॉल के माध्यम से चयन पत्र वितरित करने का निर्देश दिया गया। जिला सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी को एलईडी वैन के माध्यम से मेले में सरकार द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी जन-जन तक उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक को शिक्षा ऋण, मुद्रा लोन आदि आवेदनों की समीक्षा कर ऋण वितरण करने का निर्देश दिया। कार्यपालक पदाधिकारी नगर पंचायत जामताड़ा एवं नगर पार्षद मिहिजाम तथा कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल को छठ घाट की साफ सफाई करने का निर्देश दिया गया। बैठक में डीडीसी रामाशंकर प्रसाद, एसी नंदकिशोर लाल, निदेशक जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के निदेशक रामवृक्ष महतो, एसडीओ उमाशंकर प्रसाद, सीएस डॉ. बीके साहा, डीईओ बांके बिहारी ¨सह, जिला आपूर्ति पदाधिकारी प्रतिभा कुजूर, जिला योजना पदाधिकारी केएन मिश्रा, जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी अभय पराशर आदि थे।

chat bot
आपका साथी