रावत ने पीएम की सभा की तैयारी की जिम्मेदारी सौंपी

नारायणपुर (जामताड़ा) बुधवार को नारायणपुर में भाजपा नेता सह उत्तराखंड सरकार के मंत्री दान सिंह रावत ने भाजपा कार्यकर्ताओं संग बैठक कर चुनाव से संबंधित टिप्स दिए। बताया कि 15 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुमका आ रहे हैं। उक्त कार्यक्रम में अधिक से अधिक लोगों को शिरकत करवाना है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 11 Dec 2019 05:24 PM (IST) Updated:Thu, 12 Dec 2019 06:12 AM (IST)
रावत ने पीएम की सभा की तैयारी की जिम्मेदारी सौंपी
रावत ने पीएम की सभा की तैयारी की जिम्मेदारी सौंपी

नारायणपुर (जामताड़ा) : बुधवार को नारायणपुर में भाजपा नेता सह उत्तराखंड सरकार के मंत्री दान सिंह रावत ने भाजपा कार्यकर्ताओं संग बैठक कर चुनाव से संबंधित टिप्स दिए। बताया कि 15 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुमका आ रहे हैं। उक्त कार्यक्रम में अधिक से अधिक लोगों को शिरकत करवाना है। उन्होंने बूथ को जीतने की टिप्स कार्यकर्ताओं को दिए। उन्होंने कहा कि बूथस्तर के कार्यकर्ता अपने बूथ को जीतने पर ध्यान लगाएं। अधिक से अधिक मतदान हो और अपने प्रत्याशी के पक्ष में मतदान हो इसके लिए जन संपर्क अभियान बढ़ाएं। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की लाभकारी योजनाओं से संबंधित जानकारी लोगों को देकर समर्थन मांगे। उन्होंने हो रहे प्रचार-प्रसार, जनसंपर्क आदि की जानकारी ली और कार्यकर्ताओं को पूरे उमंग से कार्य करने को कहा। उन्होंने कहा कि चुनाव कार्यकर्ता ही जीतते हैं। विस के सभी बूथों को जीतने की रणनीति बनाएं और उस कार्य में लग जाए। बैठक में पीएम के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कार्यकर्ताओं को अलग-अलग जवाबदेही भी दी गई। इस अवसर पर संतन मिश्र, मनीष दुबे, धनेश्वर मंडल, संजय ओझा, जावेद अंसारी आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी