ज्ञान सेतु से शिक्षा में होगा गुणात्मक सुधार

नारायणपुर (जामताड़ा) : गुरुवार को बीआरसी भवन नारायणपुर में ज्ञान सेतु विद्यालय के संचालन के

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 Dec 2018 09:28 AM (IST) Updated:Fri, 14 Dec 2018 09:28 AM (IST)
ज्ञान सेतु से शिक्षा में होगा गुणात्मक सुधार
ज्ञान सेतु से शिक्षा में होगा गुणात्मक सुधार

नारायणपुर (जामताड़ा) : गुरुवार को बीआरसी भवन नारायणपुर में ज्ञान सेतु विद्यालय के संचालन के लिए क्षेत्र के सीआरपी को प्रशिक्षण दिया गया। इसमें नारायणपुर एवं करमाटांड़ प्रखंड के सीआरपी ने भाग लिया। प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी सुभाष प्रसाद ने प्रशिक्षण का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि सीआरपी प्रशिक्षण में बताए गए तथ्यों को अमल में लाएं तथा बेहतर परिणाम दें। प्रशिक्षण में प्रशिक्षक हसन इमाम एवं अमित रंजन ने सीआरपी को ज्ञान सेतु विद्यालय संचालन के पहलुओं की जानकारी दी। बताया कि ज्ञान सेतु का संचालन शिक्षा में गुणात्मक सुधार में सहायक सिद्ध होगा। बताया कि छह दिसंबर को योजना शुरू हुई है तथा बूस्टर फेज 45 दिन का है। जिसमें कक्षा एक एवं दो में निर्माण ग्रुप, कक्षा तीन एवं पांच में लक्ष्य प्रगति, पांच एवं आठ में लक्ष्य, सुगम, सुबोध, कक्षा नौ में सुगम, सुबोध की जानकारी देनी है। सीआरपी को ऑनलाइन एंट्री एवं रिपोर्टिग करने की जानकारी भी दी गई। बताया कि ज्ञान सेतु का सीआरपी नियमित अनुश्रवण करें। मौके पर बीपीओ अनामिका हांसदा, राघवेन्द्र नारायण ¨सह, सोहन कुमार, तलत खां, विनय भैया, मो. मकसूद, प्रताप गुप्ता, संतोष यादव आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी