कुंडहित क्षेत्र में रथ यात्रा की तैयारी जोरों पर

कुंडहित क्षेत्र में रथ यात्रा की तैयारी जोरों पर

By JagranEdited By: Publish:Thu, 30 Jun 2022 04:02 AM (IST) Updated:Thu, 30 Jun 2022 04:02 AM (IST)
कुंडहित क्षेत्र में रथ यात्रा की तैयारी जोरों पर
कुंडहित क्षेत्र में रथ यात्रा की तैयारी जोरों पर

कुंडहित क्षेत्र में रथ यात्रा की तैयारी जोरों पर

संवाद सहयोगी, कुंडहित (जामताड़ा) : आगामी 1 जुलाई को कुंडहित प्रखंड के माझपाड़ा व लोहारपाड़ा में होनेवाले रथयात्रा की तैयारी जोरो पर है। कलाकार भी भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा की तैयारी में जुटे हैं। कुंडहित प्रखंड में पांच स्थानों पर रथयात्रा का आयोजन किया जाता है। मुख्यालय स्थित लोहारपाडा, माझपाडा, बनकाटी, बाबूपुर व तुलसीचक में रथयात्रा का आयोजन किया जाता है। कुंडहित लोहारपाडा के अमल लोहार व माझपाडा के गोरांग कर ने बताया कि कुंडहित में 403 वर्षों से भगवान जगन्नाथ, भाई बलराम व बहन सुभद्रा का रथ आयोजन किया जा रहा है। गोरांग कर ने बताया क‍ि माझपाड़ा दुर्गामंदिर में वर्ष 2018 से 20 फीट ऊंचा पीतल का भव्य रथ बनाया गया है। प्रतिवर्ष वैष्णवी रुप से पूजा-अर्चना कर रथ को गाजे-बाजे के साथ कुंडहित बाजार में घुमाया जाता है। रथयात्रा के दिन कुंडहित हाटिया मैदान में भव्य मेला का आयोजन किया जाता है। सुबह से देर रात तक कुंडहित बाजार में भव्य मेला में प्रखंड के अधिकांश गांव के लोग मेला का आनंद लेने पहुंचते हैं।

chat bot
आपका साथी