पिपलाटांड़ की टीम ने रानीडीह को हराकर

उदयपुर के बाबा बोका पहाड़ी क्लब की ओर से आयोजित तीन दिवस फुटबॉल टूर्नामेंट का रविवार को समापन हो गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 11 Oct 2020 09:19 PM (IST) Updated:Mon, 12 Oct 2020 05:12 AM (IST)
पिपलाटांड़ की टीम ने रानीडीह को हराकर
पिपलाटांड़ की टीम ने रानीडीह को हराकर

नारायणपुर (जामताड़ा) : उदयपुर के बाबा बोका पहाड़ी क्लब की ओर से आयोजित तीन दिवस फुटबॉल टूर्नामेंट का रविवार को समापन हो गया। फाइनल मैच में पिपलाटांड़ की टीम ने रानीडीह की टीम को हराकर खिताब पर कब्जा जमाया।

मुख्य अतिथि सह जिला परिषद अध्यक्ष दीपिका बेसरा ने विजेता और उपविजेता टीम को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। जिप अध्यक्ष ने कहा कि इस क्षेत्र में प्रतिभावान खिलाड़ियों की कोई कमी नहीं है। आवश्यकता है खिलाड़ियों को उचित मंच उपलब्ध करवाने की। आयोजन समिति इसके लिए बधाई के पात्र हैं। पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद भी जरूरी है। पढ़ाई की ही भांति खेलकूद में भी बढि़या करियर बनाया जा सकता है। झारखंड के ही महेंद्र सिंह धोनी भारतीय क्रिकेट टीम के कई वर्षों तक कप्तान रहे और बेहतरीन प्रदर्शन किए। उनसे प्रेरणा लेकर क्षेत्र के खिलाड़ियों को भी फुटबॉल, क्रिकेट, वालीबॉल प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन करना चाहिए ताकि उनका व क्षेत्र का नाम रोशन हो। खिलाड़ियों को हर प्रकार की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। इस अवसर पर पबिया पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि लखीराम मुर्मू, संथाल परगना खुदरा व्यवसायी संघ के अध्यक्ष जितेंद्र कुमार मंडल, मेघनाथ सोरेन, संतोष राणा, सुबोधन हांसदा, ग्राम प्रधान हाकिम सोरेन आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी