वीवीपैट की कार्यप्रणाली से रूबरू हुए लोग

संवाद सहयोगी, जामताड़ा: आगामी लोकसभा व विधानसभा चुनाव में मतदाता निर्भीक होकर स्वतंत्र मतदान क

By JagranEdited By: Publish:Mon, 04 Feb 2019 08:33 PM (IST) Updated:Mon, 04 Feb 2019 08:33 PM (IST)
वीवीपैट की कार्यप्रणाली से रूबरू हुए लोग
वीवीपैट की कार्यप्रणाली से रूबरू हुए लोग

संवाद सहयोगी, जामताड़ा: आगामी लोकसभा व विधानसभा चुनाव में मतदाता निर्भीक होकर स्वतंत्र मतदान करने में सक्षम हों, इसके लिए जागरूकता अभियान चलाया गया। सोमवार को सुभाष चौक समेत अन्य प्रमुख स्थानों पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन कर मतदाताओं के बीच ईवीएम एवं वीवीपैट मशीन का प्रदर्शन कर जागरूक किया। सुभाष चौक, इंदिरा चौक एवं नामुपाड़ा बजरंगबली चौक पर ट्रेनर प्रखंड समन्वयक इंद्रजीत मंडल एवं सौरभ भारत ने मतदाताओं को ईवीएम एवं वीवीपैट मशीन के बारे में जानकारी दी। मतदान के दौरान मतदाताओं में किसी प्रकार की शंका नही हो, इस निमित्त शंका समाधान के बारे में गया। मतदाताओं से कहा कि वीवीपैट नामक एक नई यूनिट को ईवीएम मशीन के साथ जोड़ा गया है। इसमें मतदान के दौरान मतदाता द्वारा डाले गए वोट की एक पर्ची 7 सेकंड के लिए मतदाता को वीवी पैट मशीन स्क्रीन पर दिखाई देगा। स्क्रीन में मतदाता क्रमांक, नाम एवं चुनाव चिह्न दिखाई देगा। इससे मतदाता उस पर्ची को देखकर अपने मतदान से संतुष्ट हो सकेगा कि उसके द्वारा डाले गए मत सही व्यक्ति के पक्ष में ही गया है। मौके पर सहायक उर्दू अनुवादक वसीम अख्तर, माधव मंडल, समेत मतदाता रंजीत कुमार सिन्हा इरशाद अंसारी, सैयब अंसारी, कौशिक चटर्जी, मनीष मुखर्जी, निवास मंडल सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी