गादीपाड़ा मामले में अब तक नहीं हुई किसी की गिरफ्तारी

मिहिजाम (जामताड़ा) : मिहिजाम थाना क्षेत्र के केलाही ग्राम स्थित गादीपाड़ा में हुई मारपीट और

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Nov 2018 05:39 PM (IST) Updated:Mon, 19 Nov 2018 05:39 PM (IST)
गादीपाड़ा मामले में अब तक नहीं हुई किसी की गिरफ्तारी
गादीपाड़ा मामले में अब तक नहीं हुई किसी की गिरफ्तारी

मिहिजाम (जामताड़ा) : मिहिजाम थाना क्षेत्र के केलाही ग्राम स्थित गादीपाड़ा में हुई मारपीट और मकान को आग लगाने के मामले में पुलिस अब तक किसी आरोपित को गिरफ्तार नहीं कर पाई है। जबकि मारपीट व आगजनी की घटना के सात दिन बीतने को है। मामले में थाना में मारपीट कर घायल करने, जाति सूचक शब्द का प्रयोग करने एवं लूटपाट कर मकान को आग लगाने का मामला दर्ज किया गया। दोनों पक्षों ने प्राथमिकी दर्ज करायी है। पुलिस पर दोनों पक्षों की तरफ से राजनीतिक दबाव भी माना जा रहा है।

प्रथम पक्ष से हुचूकटोला के उमेश हेम्ब्रम ने गादीपाड़ा के टेंट हाउस मालिक सोवा लाल गोराय, अमल गोराय एवं उसके भाई श्यामल गोराय के खिलाफ जाति सूचक शब्दों का इस्तेमाल कर गाली-गलौज करने, फरसा, डंडा और रड से हमला कर गम्भीर रूप से घायल करने का मामला दर्ज किया गया है। वहीं दूसरे पक्ष से केलाही के श्यामल मंडल ने उमेश हेम्ब्रम, अमर हेम्ब्रम, सुरेश मुर्मू, श्यामलाल हेम्ब्रम, संजय देव हेम्ब्रम, देवीसन हेम्ब्रम, मान सोरेन समेत 10 से 12 अज्ञात लोगों के खिलाफ जान से मारने, घर में घुस कर लूट मचाने व आग लगाने का मामला दर्ज कराया है। गौरतलब हो कि थाना क्षेत्र के केलाही ग्राम स्थित गादीपाड़ा में गत 12 नवम्बर को दो पक्षों में मारपीट एवं मकान को आग लगाने की घटना के बाद से इलाके में शांति व्यवस्था चरमरा गई थी। जिला के वरीय पदाधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद स्थिति नियंत्रण में है। अभी भी घटना स्थल पर पुलिस का पहरा लगा हुआ है। थाना प्रभारी विक्रम प्रताप ¨सह ने बताया कि मामले में अभी कुछ नहीं किया गया है। अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

chat bot
आपका साथी