लॉकडाउन तक मोदी आहार की नहीं होगी कमी

जामताड़ा गरीब व जरूरतमंदों को लॉकडाउन खत्म होने तक मोदी आहार की कमी नहीं होने दी

By JagranEdited By: Publish:Tue, 26 May 2020 08:09 PM (IST) Updated:Wed, 27 May 2020 06:15 AM (IST)
लॉकडाउन तक मोदी आहार की नहीं होगी कमी
लॉकडाउन तक मोदी आहार की नहीं होगी कमी

जामताड़ा : गरीब व जरूरतमंदों को लॉकडाउन खत्म होने तक मोदी आहार की कमी नहीं होने दी जाएगी। पूर्व में जिला बीस सूत्री की ओर से प्रखंड क्षेत्रों में मोदी आहार के नाम पर गरीबों को चावल, आटा, दाल, आलू, तेल आदि सामग्री दी जा चुकी है। अब लॉकडाउन-4 में भी अनाज का वितरण किया जाएगा। मिहिजाम व जामताड़ा के ग्रामीण इलाकों में मोदी आहार बुधवार से बांटा जाएगा। यह दावा करते हुए भाजपा नेता सह बीस सूत्री के पूर्व उपाध्यक्ष संतन मिश्र ने बताया कि मोदी आहार बांटने की तैयारी पूरी कर ली गई है। सामग्री जनसहयोग से एकत्र की गई है। ग्रामीण इलाकों में ऐसे कई परिवार हैं जो राशन के अभाव में चिंतित हैं। ऐसे परिवारों को चिह्नित कर लिया गया है। अब उन तक राशन मुहैया कराया जाएगा। इसके पूर्व लॉकडाउन के तीनों चरण में गरीबों के घर तक राशन पहुंचाया गया है। कर्मयोगियों को भी मोदी आहार से लाभान्वित किया जा चुका है।

chat bot
आपका साथी