एलओसी अंतरराष्ट्रीय लेन-देन को जरूरी

जामताड़ा चित्तरंजन रेलइंजन कारखाना (चिरेका) स्थित चित्तरंजन क्लब परिसर में बुधवार को विक्रेताओं का एक सम्मेलन का आयोजन हुआ। चित्तरंजन रेलइंजन कारखाना के भंडार विभाग व स्टेट बैंक ऑफ इंडिया द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित इस सम्मेलन सह अधिवेशन में घरेलू स्तर के सूक्ष्म लघु और मध्यम उद्यमियों तथा विक्रेताओं ने हिस्सा लिया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 05 Feb 2020 07:20 PM (IST) Updated:Wed, 05 Feb 2020 07:20 PM (IST)
एलओसी अंतरराष्ट्रीय लेन-देन को जरूरी
एलओसी अंतरराष्ट्रीय लेन-देन को जरूरी

जामताड़ा : चित्तरंजन रेलइंजन कारखाना (चिरेका) स्थित चित्तरंजन क्लब परिसर में बुधवार को विक्रेताओं का एक सम्मेलन का आयोजन हुआ। चित्तरंजन रेलइंजन कारखाना के भंडार विभाग व स्टेट बैंक ऑफ इंडिया द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित इस सम्मेलन सह अधिवेशन में घरेलू स्तर के सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमियों तथा विक्रेताओं ने हिस्सा लिया। प्रधान मुख्य सामग्री प्रबंधक नितिन ढिमोले ने लेटर ऑफ क्रेडिट (एलओसी) के माध्यम से भुगतान सुविधा से संबंधित सम्मलेन में जानकारी दिया। लेटर ऑफ क्रेडिट जिसे बैंकरों द्वारा वाणिज्यिक ऋण के रूप में भी जाना जाता है तथा यह एक भुगतान तंत्र है जिसका उपयोग अंतरराष्ट्रीय व्यापार में क्रेडिट योग्य बैंक से वस्तुओं या सेवाओं की आपूर्तिकर्ता को आर्थिक गारंटी प्रदान करने के लिए किया जाता है। एलओसी अंतरराष्ट्रीय लेन-देन के लिए अपरिहार्य है क्योंकि यह गारंटीकृत भुगतान सुनिश्चित करता है। रेलवे अपने संचालन और रख-रखाव की जरूरतों को पूरा करने के लिए खुले बाजार से वस्तुओं और सेवाओं का सबसे बड़ी खरीदारों में से एक है। बताया गया कि घरेलू आपूर्तिकर्ताओं के लिए एलओसी भुगतान सुविधा का प्रावधान पहले ही शुरू हो चुका है। प्रधान वित्त सलाहकार रविज सेठ तथा राम प्रकाश ने भी एलओसी के सही उपयोग और लाभ के बारे में अपने विचार प्रस्तुत किया। मौके पर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के एजीएम शंकर मुखर्जी ने विचार प्रकट करते हुए कहा कि एलओसी का सही मायने में उपयोग कर लाभ प्राप्त करने से अर्थ संबंधित प्रक्रियाओं के संचालन में असुविधा नहीं होगी। साथ ही एलओसी से संबंधित विक्रेताओं के सवालों का जवाब भी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया तथा चिरेका के अधिकारियों ने दिया। इस मौके पर चिरेका के सभी विभागों के प्रधान व मुख्य अधिकारी और एसबीआइ के अधिकारी सहित देश भर से आए करीब एक सौ विक्रेता प्रतिनिधि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी