सड़क जाम करनेवालों पर करें एफआइआर

जामताड़ा : मिहिजाम मुख्य मार्ग जाम करने वालों के विरुद्ध मामला दर्ज करने समेत तीन सूत्री मांगों क

By JagranEdited By: Publish:Thu, 25 Oct 2018 10:31 AM (IST) Updated:Thu, 25 Oct 2018 10:31 AM (IST)
सड़क जाम करनेवालों पर करें एफआइआर
सड़क जाम करनेवालों पर करें एफआइआर

जामताड़ा : मिहिजाम मुख्य मार्ग जाम करने वालों के विरुद्ध मामला दर्ज करने समेत तीन सूत्री मांगों के समर्थन में झारखंड जागृति मंच ने शहर में जुलूस निकाला। साथ ही अनुमंडल कार्यालय के समीप धरना-प्रदर्शन किया। इस दौरान केलाही में रोड जाम करने के बाबत फर्जी मामला को वापस लेने की मांग की गई। मंच के संयोजक राकेश लाल ने कहा कि जिले में जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन पूंजीपतियों एवं दबंगों के चंगुल में फंस कर काम कर रहा है। जिसका परिणाम आम लोगों को भुगतना पड़ रहा है। सड़क जाम करने वालों पर कोई कार्रवाई नहीं होती है जबकि सड़क जाम करने के नाम पर निर्दोष व्यक्तियों पर मामला दर्ज कर पुलिस प्रशासन अपने पीठ थपथपा रही है। वहीं निर्दोष व्यक्ति अपने न्याय की मांग को दर दर भटकने को मजबूर है। प्रशासन से तीन सूत्री मांग पर सकारात्मक पहल करते हुए आवश्यक कार्रवाई करने की मांग की है। इससे पहले मंच सदस्य जामताड़ा महाविद्यालय परिसर से जुलूस निकाल कर कोर्ट रोड भ्रमण करते हुए अनुमंडल कार्यालय परिसर पहुंचे। धरना का नेतृत्व माझी हड़ाम जवाहरलाल किस्कू ने किया। वहीं विनय पंडित, श्यामल मंडल, धरा मेहता, मीरा देवी, तमल हांसदा, चंद्रशेखर साव, विनय कृष्ण पांडेय, गोपाल ¨सह, धनंजय ओझा, भीम दास आदि मंच के सदस्य शामिल थे।

मुख्य मांगें :

-जामताड़ा सब्जी बाजार में हुई अगजनी मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषी व्यक्ति की गिरफ्तारी करने।

-10 अक्टूबर को मिहिजाम में दो पूंजीपतियों के आपसी भूमि विवाद में मुख्य मार्ग जाम करने वालों पर मामला दर्ज कर गिरफ्तारी करें

-27 मार्च को केलाही मे संदिग्ध कार से कुचल कर चार वर्षीय बच्चे की मौत के बाद भाग रहे कार को पकड़ने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने संबंधित दर्ज फर्जी मामले को निरस्त करें।

chat bot
आपका साथी