17 नामजद व 100 अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

मिहिजाम (जामताड़ा) : सरकारी कार्य में बाधा डालने मामले में पुलिस ने 17 नामजद तथा 100 अज्ञात के

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Mar 2018 03:02 AM (IST) Updated:Fri, 30 Mar 2018 03:02 AM (IST)
17 नामजद व 100 अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
17 नामजद व 100 अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

मिहिजाम (जामताड़ा) : सरकारी कार्य में बाधा डालने मामले में पुलिस ने 17 नामजद तथा 100 अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। बताया कि मंगलवार की रात केलाही गांव में सड़क दुर्घटना में पांच वर्षीय बच्चे की मौत से उत्पन्न विवाद के बाद पुलिस ने यह कदम उठाया है। दर्ज प्राथमिकी में उल्लेख किया है कि घटना की सूचना मिलने पर सदल बल पुलिस केलाही गांव पहुंची। भीड़ ने कार को क्षतिग्रस्त कर दिया था। मौके पर पुलिस एवं प्रशासन के वरीय अधिकारी भी मौजूद थे। जो भीड़ में शामिल लोगों को शांत करने एवं उनके वैधानिक मांग को अविलंब पूरा कर देने का भरोसा दिला रहे थे। लेकिन भीड़ में शामिल आरोपितों ने हरवे हथियार लाठी, डंडे, पत्थर से लैस भीड़ को उकसाने का काम कर रहे थे। इसी बीच भीड़ से प्रहार करने पर हवलदार दानियल हेम्ब्रम का सिर फट गया। पुलिस ने इसे सरकारी कार्य मे बाधा मानते हुए केलाही गावं से 16 एवं मोमिन पाड़ा के बंगाली टोला से एक पर नामजद सहित 100 अन्य अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

chat bot
आपका साथी