निरीक्षण में स्वास्थ्य केंद्रों की कुव्यवस्था उजागर

कुंडहित (जामताड़ा) : उपायुक्त के आदेश के आलोक में बुधवार को अंचलाधिकारी अर¨वद कुमार

By JagranEdited By: Publish:Thu, 19 Jul 2018 12:14 PM (IST) Updated:Thu, 19 Jul 2018 12:14 PM (IST)
निरीक्षण में स्वास्थ्य केंद्रों की कुव्यवस्था उजागर
निरीक्षण में स्वास्थ्य केंद्रों की कुव्यवस्था उजागर

कुंडहित (जामताड़ा) : उपायुक्त के आदेश के आलोक में बुधवार को अंचलाधिकारी अर¨वद कुमार ओझा तथा प्रखंड विकास पदाधिकारी कयुम अंसारी ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खजुरी, स्वास्थ्य केंद्र भेलाडीह एवं तिलाबाद का निरीक्षण किया गया। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेलाडीह में एएनएम उपस्थित थीं। केंद्र में साफ-सफाई की स्थिति लचर मिली।

एनएम ने बताया कि पिछले माह केंद्र में एक प्रसव कराया गया लेकिन लेबर रूम की स्थिति अच्छी नहीं है। यहां प्रसव कराने की उपयुक्त व्यवस्था नहीं है। शौचालय टूटा फूटा था तथा अन्य संसाधन भी खराब अवस्था में पड़े मिले। स्टॉक रजिस्टर संधारित पाया गया। एएनएम ने बताया गया कि स्वास्थ्य उप केंद्र का भवन अभी तक विधिवत हस्तांतरित नहीं हुआ है। भवन की स्थिति भी ठीक नहीं है। कमरे आधे अधूरे हैं तथा शौचालय अभी आधा अधूरा बना हुआ है। इसी तरह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खजूरी की भी बदतर स्थिति मिली। वहां एएनएम, सफाईकर्मी मौके पर उपस्थित पाए गए। शौचालय में पानी की सुविधा नहीं है। भवन की स्थिति जर्जर पाई गई। प्राथमिक उपस्वास्थ्य केंद्र तिलाबाद के निरीक्षण के क्रम में भी कमोवेश यही स्थिति पाई गई। साफ-सफाई की स्थिति ठीक नहीं थी। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बागडे़हरी में भी सफाई की स्थिति ठीक नहीं थी। 10 माह से मोटर खराब है जिसकी सूचना एएनएम ने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को दी थी लेकिन अभी तक मोटर ठीक नहीं हुआ। कोई भी एएनएम अपने ड्रेस कोड में नहीं पायी गयी।

chat bot
आपका साथी