साइबर आरोपितों की जमानत पर पानी फिरा

जामताड़ा : करमाटांड़ थाना क्षेत्र के डुमरिया व घोसकोटांड़ से गिरफ्तार पांच साइबर अपरा

By JagranEdited By: Publish:Fri, 25 May 2018 10:19 AM (IST) Updated:Fri, 25 May 2018 10:19 AM (IST)
साइबर आरोपितों की जमानत पर पानी फिरा
साइबर आरोपितों की जमानत पर पानी फिरा

जामताड़ा : करमाटांड़ थाना क्षेत्र के डुमरिया व घोसकोटांड़ से गिरफ्तार पांच साइबर अपराधियों को साइबर थाना की पुलिस ने पूछताछ के बाद गुरुवार को जेल भेज दिया। इनमें शिवशंकर यादव व अमर यादव पर पहले से मामला दर्ज है। दोनों हाईकोर्ट से जमानत लेने की फिराक में था। गिरफ्तारी की वजह से उनकी मंशा पूरी नहीं हो पाई। पांच में दो मुन्ना व शिवशंकर सगा भाई भी है।

बता दें साइबर थाना की पुलिस ने बुधवार का करमाटांड़ के घोसकोटांड़ में छापेमारी कर चार साइबर अपराधियों ¨रकू यादव, अमर यादव, शिवशंकर यादव व मुन्ना यादव को गिरफ्तार किया। उसके बाद उनकी निशानदेही पर डुमरिया गांव से मुकेश मंडल को दबोचा। चारों की गिरफ्तारी फिल्मी स्टाइल में ही हुई। दोपहर को अपराधियों के नाम व ठिकाना का सत्यापन करने साइबर डीएसपी सुमित कुमार घासकोटांड़-¨रगो¨चगो रोड से गुजर रहे थे। इसी बीच चार युवक को संदेह की स्थिति में सड़क किनारे देखा तो वहां रूक गए और उनमें से एक ¨टकू यादव से पूछताछ करने लगे। इसी बीच बगल में लगी अपाची बाइक से शेष तीनों अपराधी भाग निकले। रोकने पर जब तीनों नहीं रूका तो डीएसपी ने खदेड़ना शुरू कर दिया। अंत में बाइक से तीनों ¨रगो¨चगो की तरफ सुरक्षित भाग निकलते। इस बीच साइबर थाना के प्रभारी बाल्मीकि ¨सह, इस्पेक्टर सुबोध यादव ¨रगो¨चगो की तरफ से घोसकोटांड छापेमारी के लिए आ रहे थे। इसी संयोग में अपाची में सवार तीनों अपराधी सड़क के दोनों छोर से घेर लिए गए। दबोचे जाने के बाद ही शिवशंकर व अमर ने डीएसपी को बताया कि करमाटांड़ थाना कांड संख्या 313/17 का वह प्राथमिकी अभियुक्त रहा है। दोनों फरार चल रहे थे। वहीं हाईकोर्ट में अग्रिम जामानत के लिए वकील से पैरवी करवा रहे थे। इसी बीच दोनों दबोच लिए गए।

डीएसपी सुमित कुमार ने बताया कि पांचों को गुरुवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। उनसे जब्त मोबाइल की तकनीकी जांच में साइबर अपराध के साक्ष्य मिले हैं। इधर यह भी जानकारी मिली कि सभी आरोपित लंबे समय से साइबर ठगी कर रहे थे। आरोपितों में चार आठवीं पास है तो एक नौवीं पढ़कर स्कूल छोड़ चुका है।

chat bot
आपका साथी