लंबित आवासों का कार्य युद्धस्तर पर पूरा कराएं : डीडीसी

जामताड़ा : मनरेगा में काम करनेवाले मजदूर का ही जॉब कार्ड बनाएं। अगर किसी प्रकार की पर

By JagranEdited By: Publish:Wed, 07 Mar 2018 03:16 AM (IST) Updated:Wed, 07 Mar 2018 03:16 AM (IST)
लंबित आवासों का कार्य युद्धस्तर पर पूरा कराएं : डीडीसी
लंबित आवासों का कार्य युद्धस्तर पर पूरा कराएं : डीडीसी

जामताड़ा : मनरेगा में काम करनेवाले मजदूर का ही जॉब कार्ड बनाएं। अगर किसी प्रकार की परेशानी होती है तो इसकी सूचना प्रखंड कार्यालय को दें। यह निर्देश मंगलवार को मनरेगा और प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा के क्रम में उपविकास आयुक्त रामाशंकर प्रसाद ने अधीनस्थों को दिया। चेतावनी दी कि सभी कर्मी अपने कार्य के प्रति सचेत रहे वर्ना कार्रवाई होगी।

कहा कि जहां योजना नहीं है, वहां ग्रामसभा द्वारा ली गई प्राथमिकता के तहत योजना का अभिलेख जमा करें। ग्रामसभा पंजी और अभिलेख के मिलान में गलत पाए जाने पर संबंधित कर्मी पर कार्रवाई की जाएगी। मनरेगा के कच्चे काम की योजना बरसात आगमन से पूर्व पूरी करवाकर अभिलेख ठीक कर लें। इसके साथ ही योजनास्थल पर शेड व अन्य सुविधा आवश्यक उपलब्ध कराएं। मजदूरों के लंबित आधार को मनरेगा शॉफ्ट में मर्ज कराने व वित्तीय वर्ष 2016-17 के प्रधानमंत्री आवास में युद्धस्तर पर कार्य कराकर ससमय बंद करने का निर्देश दिया गया। वहीं वित्तीय वर्ष 2018-19 के आवास का निबंधन 31 मार्च तक शतप्रतिशत कराने की बात कही। पेयजल समस्या के निदान के लिए डीडीसी ने सभी कर्मियों को बीडीओ को लिखित सूचना देने का निर्देश दिया। मौके पर डीआरडीए के निदेशक रामवृक्ष महतो, बीडीओ अमृता प्रियंका एक्का, बीपीओ प्रदीप टोप्पो सहित सभी पंचायत कर्मी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी