लॉकडाउन में चित्तरंजन में सारे गेट व पॉकेट गेट सील

मिहिजाम (जामताड़ा) वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के चैन को तोड़ने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से पूरे देश में 21 दिनों का लॉक डाउन करने के फैसले का अनुपालन करवाने को चिरेका प्रशासन ने भी कार्रवाई तेज कर दी है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 25 Mar 2020 05:59 PM (IST) Updated:Wed, 25 Mar 2020 05:59 PM (IST)
लॉकडाउन में चित्तरंजन में सारे गेट व पॉकेट गेट सील
लॉकडाउन में चित्तरंजन में सारे गेट व पॉकेट गेट सील

मिहिजाम (जामताड़ा) : वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के चैन को तोड़ने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से पूरे देश में 21 दिनों का लॉक डाउन करने के फैसले का अनुपालन करवाने को चिरेका प्रशासन ने भी कार्रवाई तेज कर दी है। लगभग 18 किमी क्षेत्रफल में फैली रेलनगरी चित्तरंजन को पूरी तरह से सील कर दिया गया है। चित्तरंजन में प्रवेश करने के लिए मुख्य तीन द्वार हैं। तीनों प्रवेश द्वार को सील कर आरपीएफ की तैनाती कर दी गई है। इसके अलावा चित्तरंजन रेल नगरी में आने-जाने के लिए लगभग दर्जन भर पॉकेट रास्ता लोग अपनी सहूलियत के लिए बना रखे थे, उन सभी रास्तों को लोहे के ग्रिल या रास्ता को खोदकर, गड्ढा कर आवाजाही बंद कर दी गई है। कहीं-कहीं तो ईट से रास्ता को सील कर दिया। इन सील रास्तों को आरपीएफ गश्ती दल निगरानी में रखे हुए हैं। इधर पुलिस मिहिजाम की सड़कों व मोहल्ला की सड़कों पर बेवजह घूमनेवालों को घरों में रहने की सलाह दे रही है। वहीं युवाओं व मनचले को सड़कों पर देखते ही पुलिस लाठी से बात करने में भी नरमी नहीं बरत रही है। रेलनगरी चित्तरंजन व मिहिजाम शहर में लॉक डाउन का खासा असर है। सड़कें सुनसान रहीं।

chat bot
आपका साथी