सीएम, हेमंत समेत 42 विधायकों का पुतला फूंका

संवाद सहयोगी,जामताड़ा : कुर्मी व तेली को अनुसूचित जनजाति में शामिल करने के विरोध में शुक्रव

By JagranEdited By: Publish:Sun, 11 Feb 2018 03:18 AM (IST) Updated:Sun, 11 Feb 2018 03:18 AM (IST)
सीएम, हेमंत समेत 42 विधायकों का पुतला फूंका
सीएम, हेमंत समेत 42 विधायकों का पुतला फूंका

संवाद सहयोगी,जामताड़ा : कुर्मी व तेली को अनुसूचित जनजाति में शामिल करने के विरोध में शुक्रवार को जय आदिवासी युवा शक्ति व ट्राइबल्स ड्रीम ने संयुक्त रूप से शहर में जुलूस निकाला और इंदिरा चौक पर मुख्यमंत्री रघुवर दास, विपक्ष के नेता हेमंत सोरेन समेत 42 विधायकों का पुतला दहन किया।

आदिवासी संगठन की संयुक्त जुलूस गांधी मैदान से आरंभ होकर सुभाष चौक, पुराना कोर्ट परिसर, स्टेशन रोड़ भ्रमण कर इंदिरा चौक पहुंचकर सभा में परिवर्तित हो गया। जुलूस भ्रमण के क्रम में कार्यकर्ता बाइक पर सवार पुतला को लेकर कुर्मी जाति के समर्थन में सड़़क पर उतरे।

--------

-72 घंटे के चक्का जाम की चेतावनी

संगठनों ने विरोध में पूर्व मुख्यमंत्री सह विपक्ष के नेता हेमंत सोरेन, सीएम समेत नाला विधायक रवींद्रनाथ महतो, जामताड़ा विधायक डॉ. इरफान अंसारी समेत समर्थक विधायकों के खिलाफ नारेबाजी की। जय आदिवासी युवा शक्ति के जिला प्रभारी श्यामलाल मरांडी ने कहा सरकार एव विपक्ष खासकर हेमंत सोरेन व स्थानीय विधायक डॉ. इरफान अंसारी की मंशा जनजातीय समुदाय का आरक्षण, उनकी आदिवासी पहचान और संवैधानिक अधिकारों में लूट मचाने की है। विधायकों के इस प्रकार के आदिवासी विरोधी नीतियों को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। जल्द ही पूरे झारखंड में 72 घंटे की आर्थिक नाकेबंदी व चक्का जाम करने का निर्णय लिया जायेगा।

------

-रांची में भी होगा विरोध प्रदर्शन

मरांडी ने कहा कि 10 मार्च को रांची स्थित मोरहाबादी मैदान में कुर्मी तेली को अनुसूचित जनजाति के दर्जा दिये जाने के विरोध में आक्रोश पूर्ण महारैली का आयोजन किया गया है। संतालपरगना सरना धरम गुरु लस्कर सोरेन ने कहा कि आदिवासियों का आरक्षण जल, जंगल व जमीन के नैसर्गिक एवं संवैधानिक अधिकारों पर सेंधमारी बर्दाश्त से बाहर हो चुकी है। इसके लिए जरूरत पड़ी तो झारखंड समेत पूरे प्रदेश में आदिवासी अपने अस्तित्व की रक्षा करने के लिए वृहद जनआंदोलन करेंगे। इसकी तैयारी विभिन्न जिले में चल रही है। जय आदिवासी युवा शक्ति के आह्वान पर जिला सरना समिति, मांझी परगना एवेन गांवता, सरना धर्म जुवान जुमिद गांवता, मांझी परगना सरदार महासभा, सिद्वो-कान्हू सेना, ट्राइबल्स ड्रीम आदि आदिवासी संगठनों के प्रतिनिधि व कार्यकर्ता कार्यक्रम में शामिल थे। बताया की कुर्मी जाति के समर्थन में उतरे उक्त विधायकों समेत 42 विधायकों का सांकेतिक पुतला दहन किया गया।

-------

-प्रदर्शन में ये शामिल थे

पान हांसदा, कलेश्वर मुर्मू, किस्तोरी हेम्ब्रम, निर्मल मरांडी, सरोज हेम्ब्रम, रविलाल हेम्ब्रम, बाबूलाल सोरेन, राजीव हेम्ब्रम, निर्मल हांसदा, प्रदीप मरांडी, शिवधन मुर्मू, राजकिशोर सोरेन, संदीप कुमार, सदानंद मुर्मू, बिमल हेम्ब्रम, ओमप्रकाश मरांडी, विद्यासागर मरांडी, रमेश बास्की आदि प्रतिनिधि व कार्यकर्ता प्रदर्शन में मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी