शौचालय निर्माण का शपथ पत्र देने पर ही मिलेगा वेतन

जामताड़ा : गत दो माह की अवधि में विभिन्न गांवों में हजारों शौचालय का निर्माण कार्य पूर्ण हुआ है ले

By Edited By: Publish:Sat, 22 Oct 2016 07:55 PM (IST) Updated:Sat, 22 Oct 2016 07:55 PM (IST)
शौचालय निर्माण का शपथ पत्र देने पर ही मिलेगा वेतन

जामताड़ा : गत दो माह की अवधि में विभिन्न गांवों में हजारों शौचालय का निर्माण कार्य पूर्ण हुआ है लेकिन इस अवधि में महज 160 पूर्ण शौचालय (एमपीआर) मासिक प्रगति प्रतिवेदन अपलोड हो सका है। जो साफ दर्शाता है कि कार्य के प्रति संबंधित कर्मी या पदाधिकारी कोताही बरत रहे हैं। स्वच्छ भारत मिशन के प्रखंड समन्वयक अपने क्षेत्र के पूर्ण शौचालय का मासिक प्रगति प्रतिवेदन शीघ्र अपलोड करायें। उक्त निर्देश उपायुक्त रमेश कुमार दूबे ने समाहरणालय सभागार में आहूत स्वच्छ भारत मिशन की बैठक में संबंधित पदाधिकारी व कर्मियों को दी।

बैठक में विभिन्न सरकारी, गैर सरकारी विभाग में कार्यरत कर्मियों द्वारा स्वयं के खर्च से शौचालय निर्माण कराने के बाबत भी समीक्षा की गई। उपायुक्त ने निर्देश दिया कि सभी कर्मियों से शौचालय निर्माण का फोटो युक्त शपथ पत्र प्राप्त कर अक्टूबर माह का वेतन भुगतान करें।

साथ ही कर्मियों द्वारा जमा किया गया शपथ व फोटोग्राफ वेबसाइट पर अपलोड करें। कहा कि जिले के विभिन्न पंचायतों में संचालित शौचालय निर्मित क्षेत्रों का सर्वेक्षण कर नया डाटाबेस तैयार करें ताकि लक्ष्य की जानकारी हो सके।

उपायुक्त ने कहा कि सरकारी,अनुबंध कर्मचारी व प्रोत्साहन प्राप्त व्यक्ति जो स्वयं खर्च कर शौचालय का निर्माण पूर्ण किया है। ऐसे व्यक्तियों को चिह्नित कर प्रखंड स्तरीय समारोह में सम्मानित किया जायेगा। इस क्रम में शिक्षा विभाग व बाल विकास परियोजना विभाग के पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि क्षेत्र का दौरा कर यह सुनिश्चित करें कि अब तक कितने विद्यालय व आंगनबाड़ी केंद्र में शौचालय का निर्माण पूर्ण हो चुका है या कितने विद्यालय व आंगनबाड़ी केंद्र शौचालय विहीन या जर्जर हैं। इस प्रकार की सूची सभी प्रखंड के बीईईओ, सीडीपीओ व पेयजल स्वच्छता विभाग को उपलब्ध कराने को कहा ताकि उक्त स्थानों पर शौचालय का निर्माण समय पर किया जा सके।

सहिया व जिला समन्वयक को निर्देश दिया गया कि जिले के 16 सौ सहियाओं के घरों में शौचालय निर्माण हुआ या नही इसकी सूची तैयार करें। साथ ही जिस सहिया के घर में शौचालय निर्माण नही हो सका है वहां शीघ्र शौचालय निर्माण कार्य पूर्ण कराएं। अन्यथा वेतन बंद किया जायेगा।

बैठक में उपविकास आयुक्त कुमार मिथिलेश प्रसाद,अपर समाहर्ता विधानचंद्र चौधरी,अनुमंडल पदाधिकारी नवीन कुमार,जिला शिक्षा अधीक्षक अभय शंकर, जामताड़ा, नारायणपुर, करमाटांड, नाला के बीडीओ क्रमश: अमित कुमार, जहीर आलम, प्रभाकर मिर्धा, ज्ञानशंकर जायसवाल, स्वच्छ भारत मिशन के जिला समन्वयक संजय मिश्रा, प्रखंड समन्वयक बिजेंद्र गिरी, शशिभूषण गिरी, बलराम आदि पदाधिकारी उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी