भाजपा सरकार में जिला प्रशासन निरंकुश: विधायक

जामताड़ा : व्हाट्सऐप ग्रुप में आपत्तिजनक पोस्ट करने के आरोप में दिघारी गांव के युवक मिन्हाज अंसारी की

By Edited By: Publish:Sat, 22 Oct 2016 06:43 PM (IST) Updated:Sat, 22 Oct 2016 06:43 PM (IST)
भाजपा सरकार में जिला प्रशासन निरंकुश: विधायक

जामताड़ा : व्हाट्सऐप ग्रुप में आपत्तिजनक पोस्ट करने के आरोप में दिघारी गांव के युवक मिन्हाज अंसारी की गिरफ्तारी के बाद उसकी मौत हो गयी थी। पुलिस को मिन्हाज की मौत का जिम्मेदार ठहराते हुए शनिवार को सर्वदलीय रैली और धरना प्रदर्शन अनुमंडल कार्यालय के समक्ष आयोजित किया गया। इसमें जेवीएम, कांग्रेस, माकपा, राजद, सीपीआई एमएल जैसी पार्टियां शामिल हुईं।

मौके पर कांग्रेस विधायक डॉ. इरफान अंसारी ने कहा कि भाजपा की सरकार में जिला प्रशासन निरंकुश हो गया है। किसी को भी किसी केस में फंसा दिया जाता है। पुलिस की पिटाई से मिन्हाज अंसारी की मौत हुई है। इसलिए मिन्हाज के परिवारवालों को उचित मुआवजा मिलना चाहिए।

साथ ही उसकी पत्नी को सरकारी नौकरी जी जाये ताकि उसके परिवार का भरण पोषण हो सके।

मौके पर जेवीएम जिला अध्यक्ष सुनील हांसदा ने कहा कि भाजपा सरकार गरीब विरोधी है। इस सरकार में किसी का भला नहीं हो सकता। व्यपारियों की सरकार बन कर रह गयी है भाजपा की सरकार। खुलेआाम किसी की हत्या कर दी जाती है किसी पर बेवजह मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया जाता है। पूरे राज्य में रावण राज कायम हो चुका है। इसके विरोध में यह धरना प्रदर्शन आयोजित किया गया है। जब तक मिन्हाज के परिवार को न्याय नहीं मिल जाता है तब तक आंदोलन चलते रहेगा।

मौके पर हाजी रफिक अनवर, प्रकाश विप्लव, बरकत अंसारी, सफाउद्दीन अंसारी, मौलाना एआर रहमान, लखन मंडल, मंसूर रहमान, सहदेव प्रसाद, सुनिल राणा, श्याम लाल मिर्धा, संतोष कुमार, अफजल आनिफ मौजूद थे।

-----------

सरकार से मांग

- मिन्हाज अंसारी की मौत के लिए दोषी पुलिस पदाधिकारी के खिलाफ मामला दर्ज किया जाये

- मिन्हाज के परिवार वालों को 25 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाये

- मिन्हाज के परिवारवालों पर दर्ज झूठा मामला वापस लिया जाये

-मिन्हाज की मौत की न्यायिक जांच हो

---------

क्या है मामला

05 अक्टूबर को दिघारी गांव के युवक मिन्हाज अंसारी ने व्हाट्सऐप ग्रुप में एक आपत्तिजनक तस्वीर अपलोड की थी। इसकी सूचना नारायणपुर थाना के पूर्व थाना प्रभारी हरीश पाठक को दी गई। सूचना पाकर उन्होंने दिघारी मोड़ से मिन्हाज को गिरफ्तार किया। इस दौरान मिन्हाज की मौत हो गयी थी।

chat bot
आपका साथी