निर्माण कार्य पर ईई ने जताया असंतोष

संवाद सहयोगी, कुंडहित : शुक्रवार को कुंडहित ¨सचाई प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता संतोष कुमार द्विवेदी

By Edited By: Publish:Sat, 30 Apr 2016 01:04 AM (IST) Updated:Sat, 30 Apr 2016 01:04 AM (IST)
निर्माण कार्य पर ईई ने जताया असंतोष

संवाद सहयोगी, कुंडहित : शुक्रवार को कुंडहित ¨सचाई प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता संतोष कुमार द्विवेदी ने अजय बराज नहर के रामपुर वितरणी में चल रहे निर्माण कार्यो का निरीक्षण किया। कार्यपालक अभियंता ने रामपुर वितरणी में सिहंवाहिनी मंदिर के निकट बनाए जा रहे दो एलडी साइफन तथा महेशपुर स्थित रेफरल अस्पताल के निकट बनाए जा रहे एक पुलिया का निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय तीनों कार्यस्थल पर काम बंद पाया गया। मौके पर उपस्थित जिला परिषद सदस्य भजहरि मंडल ने संवदेक द्वारा निमार्ण कार्यो में लापरवाही बरतने की बात कही। साथ ही कहा कि निमार्ण कार्यो की सही ढ़ंग से मॉनिट¨रग नहीं की जा रही है। जिप सदस्य ने कहा कि निर्माण कार्य में स्थानीय गुणवत्ता विहीन बालू और पत्थरों का उपयोग किया जा रहा है। वहीं इतनी भारी गरमी में हो रहे पक्का निर्माण कार्य में समुचित क्यू¨रग नही की जा रही है। जिप सदस्य द्वारा उठाए गए मुद्दों को गंभीरता से लेते हुए कार्यपालक अभियंता ने कार्यस्थल की वस्तुस्थिति पर असंतोष प्रकट करते हुए संबंधित कनीय अभियंता एचएन शर्मा को निमार्ण कार्य में अपेक्षित सुधार के साथ गुणवत्तापूर्ण ढ़ंग से कार्य करने का निर्देश दिया। निरीक्षण की जानकारी देते हुए कार्यपालक अभियंता ने रामपुर वितरणी के तमाम अधूरे कार्यो को ससमय पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है ताकि अजय बराज नहर के पानी को रामपुर वितरणी के अंतिम छोर तक पहुंचाया जा सके। बताया कि निर्माण कार्य में गुणवत्ता को लेकर किसी प्रकार की कोताही वर्दाश्त नहीं की जाएगी। ताकि सभी निर्माण कार्यो को व्यवधान रहित तरीके से समय पर पूरा किया जा सके।

chat bot
आपका साथी