विकास योजना का रिसर्च ऑफिसर ने जाना हाल

जामताड़ा : नेशनल लेवल मॉनीटरिंग (एनओएलएम) के तहत ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा जिले में वित्तीय वर्ष

By Edited By: Publish:Wed, 10 Feb 2016 01:03 AM (IST) Updated:Wed, 10 Feb 2016 01:03 AM (IST)
विकास योजना का रिसर्च ऑफिसर ने जाना हाल

जामताड़ा : नेशनल लेवल मॉनीटरिंग (एनओएलएम) के तहत ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा जिले में वित्तीय वर्ष 15-16 के दूसरे फेज में किए गए कार्यों की मॉनीट¨रग को ले दो शोध पदाधिकारियों (रिसर्च ऑफिसर) को जिला भेज गाया है। इसी क्रम में मंगलवार को दोनों शोध पदाधिकारी जीएन झा एवं एमजी गुप्ता ने जामताड़ा परिसदन पहुंचकर उपविकास आयुक्त कुमार मिथिलेश प्रसाद व जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के परियोजना पदाधिकारी व संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने जिले में ग्रामीण विकास मंत्रालय के अधीन संचालित विभिन्न योजना यथा महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा), इंदिरा आवास योजना (आइओवाई), इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धा पेंशन योजना (आइजीएनओएपीएस), आइजीएनडब्ल्यूपीएस, आइजीएनडीपीएस, इंटीग्रेटेड वाटर शेड मैनेजमेंट प्रोग्राम आदि योजनाओं की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली। शोध पदाधिकारी जिले के विभिन्न पंचायतों का भ्रमण कर योजनाओं की भौतिक सत्यापन भी करेंगे। सात दिनों तक उक्त पदाधिकारी जिले के करमाटांड, नाला व कुंडहित प्रखंड के दस पंचायतों का निरीक्षण कर कार्यों का प्रगति प्रतिवेदन मंत्रालय को समर्पित करेंगे। बैठक में कई अन्य ¨बदुओं पर भी शोध पदाधिकारियों ने भी चर्चा की। मौके पर उप विकास आयुक्त कुमार मिथिलेश प्रसाद ने सभी योजनाओं के तहत वर्तमान वित्तीय वर्ष के दूसरे फेज में किए गए कार्यों की विस्तृत जानकारी क्रमवार दी। मौके पर पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता शिवाजी बैठा, नाला बीडीओ ज्ञान शंकर जयसवाल, कुंडहित बीडीओ अर¨वद ओझा, करमाटांड बीडीओ प्रभाकर मिर्धा, परियोजना पदाधिकारी मोतिउर रहमान समेत अन्य उपस्थित थे।

---------

इन प्रखंडों के पंचायतों का आरओ करेंगे भ्रमण :-

प्रखंड पंचायत

करमाटांड - बरमुंडी

- मोहनपुर

- फोफनाद

- सिकरपोशनी

------------------------

कुंडहित - अंबा

- बागडेहरी

- पालाजोरी

------------------------

नाला - फुटबेरिया

- कुलडंगाल

chat bot
आपका साथी