डीसी से की चेक डैम निर्माण की मांग

जामताड़ा : गांव में ¨सचाई सुविधा बहाल करने को ले सोमवार को सोनबाद पंचायत के पोसोई गांव के ग्रामीणों न

By Edited By: Publish:Tue, 09 Feb 2016 01:01 AM (IST) Updated:Tue, 09 Feb 2016 01:01 AM (IST)
डीसी से की चेक डैम निर्माण की मांग

जामताड़ा : गांव में ¨सचाई सुविधा बहाल करने को ले सोमवार को सोनबाद पंचायत के पोसोई गांव के ग्रामीणों ने उपायुक्त को ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों ने बताया कि गांव की पूरी आबादी कृषि कार्य पर ही निर्भर है। गांव का सबसे बड़ा तालाब 30 एकड़ में फैला हुआ, वह पूरी तरह उथला है। जिससे पर्याप्त पानी का जमाव नहीं हो पाता है। वहीं, नीचे की ओर एक जोरिया है, लेकिन चेक डैम नहीं रहने के कारण पानी का समुचित उपयोग नहीं हो पाता है। तालाब और जोरिया के बीच सैकड़ों हेक्टेयर खेत है जो ¨सचाई सुविधा से महरूम है। ¨सचाई की कमी के कारण रबी में गेहूं का खेती नहीं हो पाया है। इसलिए ग्राम के बड़े तालाब को जीर्णोद्धार के साथ जोरिया में कम से कम तीन चेक डैम बनवाने की दिशा में पहल किया जाए। ज्ञापन में भीम बनर्जी,मनोज कुमार दे, पार्थों बनर्जी, रोबिन देव, सुलतान, महेश्वर मंडल आदि द्वारा हस्ताक्षरित है।

chat bot
आपका साथी