लंबित योजनाओं को पूर्ण करें

फतेहपुर : जिले के तीन प्रखंड में मंगलवार को बैठक कर बीडीओ ने मनरेगा से बनने वाले इंदिरा आवास योजना क

By Edited By: Publish:Tue, 19 May 2015 08:37 PM (IST) Updated:Tue, 19 May 2015 08:37 PM (IST)
लंबित योजनाओं को पूर्ण करें

फतेहपुर : जिले के तीन प्रखंड में मंगलवार को बैठक कर बीडीओ ने मनरेगा से बनने वाले इंदिरा आवास योजना की समीक्षा की। फतेहपुर में बीडीओ श्रीमान मराडी ने दो वर्ष से पूर्व की लंबित योजना को एक सप्ताह के अंदर पूर्ण करने का निर्देश दिया। पंचायत बार व्यय की समीक्षा की गई एवं जामजोड़ी पंचायत के रोजगार सेवक एवं सचिव को अविलंब मानव दिवस सृजित करने को कहा। सभी स्वीकृत योजना को शुरू करने का निर्देश दिया। हिदायत दी गई कि जिस पंचायत में योजना आरंभ नही होगा संबंधित पंचायत सचिव एवं रोजगार सेवक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। बैठक के दौरान ही पोस्टल इंस्पेक्टर से भुगतान करने को कहा गया। जिससे मजदूरों को भुगतान में किसी प्रकार की कठिनाई न हो। इंदिरा आवास के समीक्षा के क्रम में 2012-13 के 78 लंबित इंदिरा आवास में 70 पूर्ण होने की जानकारी सचिव द्वारा दी गई। इस पर बीडीओ ने शेष सभी अपूर्ण आवास को जल्द पूर्ण करने को कहा। मौके पर बीपीओ पवन कुमार, जेई सुशील कुमार पंडित, उत्तम कुमार शर्मा, कार्तिक रजक, दुलाल मंडल,कृष्णा महतो, अंजू देवी, अंसारी,ममता कुमारी विभिन्न पंचायत के सचिव एवं रोजगार सेवक उपस्थित थे। नारायणपुर : बीपीओ रसिक हेम्ब्रम ने बीपीओ, अभियंता, पंचायत व रोजगार सेवकों को कार्यो में तेजी लाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि चालू वित्तीय वर्ष में काम बढ़-चढ़कर होना चाहिए। कूप निर्माण,जमीन समतलीकरण,तालाब निर्माण की योजनाएं लें तथा ठीक ढंग से क्रियान्वयन कराएं। बीपीओ ने कहा कि कार्य में कोताही बर्दाश्त नही की जाएगी तथा कड़ी कार्रवाई की जाएगी। अधिकारी समय पर आवश्यक प्रपत्र कार्यालय में जमा करें, इसमें बहानेबाजी नही चलेगी। बैठक में बीपीओ ने क्षेत्र में संचालित मनरेगा योजना की अद्यतन स्थिति की भी जानकारी ली। बैठक में कनीय अभियंता बिन्देश्वरी महतो, भीमसेन यादव, कृष्णा मंडल, भरत डेहरी, नूर अली, हरीलाल सोरेन, रवि सिंह, राधेश्याम पंडित आदि उपस्थित थे। करमाटाड : बीडीओ प्रभाकर मिर्धा ने सभी कर्मियों को कार्य पर ध्यान देने को कहा। बागबेर,करमाटाड,बिराजपुर रोजगार सेवक को फटकार लगाते हुए लंबित कार्य को अविलंब पूर्ण करने व नया कार्य प्रारंभ करने का निर्देश दिया।

chat bot
आपका साथी