केंद्रीय विद्यालय भवन निर्माण की कवायद शुरू

By Edited By: Publish:Wed, 17 Sep 2014 01:03 AM (IST) Updated:Wed, 17 Sep 2014 01:03 AM (IST)
केंद्रीय विद्यालय भवन निर्माण की कवायद शुरू

जासं, जामताड़ा : पिछले कई वर्षो से निजी भवन में जद्दोजहद कर रहा केंद्रीय विद्यालय को आखिरकार अपना भवन मिलने को प्रशासनिक कवायद शुरू हो गयी है। अगर सब कुछ ठीक रहा तो अक्टूबर माह से भवन निर्माण कार्य भी शुरू हो जाएगा। इससे श्हां पर अध्ययनरत छात्रों को जहां बेहतर शैक्षणिक वातावरण मिलेगा। वहीं अन्य राज्यों व जिलों के तरह केंद्रीय विद्यालय में उपलब्ध सभी आधुनिक सुविधाएं भी उपलब्ध होंगी। जो पर्याप्त जगह के अभाव में अब तक शुरू नहीं हो सका था। जानकारी के अनुसार, केंद्रीय विद्यालय के निजी भवन का निर्माण समाहरणालय रोड स्थित आइटीआइ भवन के समीप दक्षिण बहाल पंचायत अंतर्गत किया जाएगा। केंद्रीय विद्यालय समिति ने विद्यालय भवन निर्माण को हरी झंडी दे दी है। विद्यालय का निर्माण पांच एकड़ भूमि में किया जाएगा। निर्माण कार्य सेंट्रल पब्लिक वर्क डिपार्टमेंट (सीपीडब्ल्यूडी) करेगी। विभाग को समिति ने अग्रेतर कार्रवाई का निर्देश दे दिया है। जल्द ही विभाग टेंडर कर निर्माण कार्य शुरू करेगा। उल्लेखनीय है कि जिले में केंद्रीय विद्यालय का स्थापना जिला गठन के सात वर्ष बाद 2007 में हुआ था। विद्यालय का संचालन वैकल्पिक व्यवस्था के तहत न्यू टाउन स्थित आदिवासी महिला छात्रावास में किया जा रहा है। जहां शैक्षणिक कार्य के बेहतर निष्पादन के लिए पर्याप्त स्थान का अभाव है।

वर्जन

केंद्रीय विद्यालय के अपने भवन का शीघ्र ही निर्माण कार्य शुरू होगा। केंद्रीय विद्यालय समिति ने इस बाबत सीपीडब्ल्यूडी के धनबाद इकाई को आवश्यक निर्देश दे दिया है। संभवत: विभाग टेंडर प्रक्रिया को पूरी कर अगले माह से निर्माण कार्य शुरू कर देगा। - सुनील दत्त प्रधानाध्यापक, केंद्रीय विद्यालय, जामताड़ा

chat bot
आपका साथी