अल्पसंख्यक छात्रों को प्रतिवर्ष 1000 रुपया छात्रवृत्ति

By Edited By: Publish:Thu, 21 Aug 2014 06:43 PM (IST) Updated:Thu, 21 Aug 2014 06:43 PM (IST)
अल्पसंख्यक छात्रों को प्रतिवर्ष 1000 रुपया छात्रवृत्ति

संवाद सहयोगी, नारायणपुर : सरकार ने कक्षा एक से दस तक के अल्पसंख्यक छात्रों को प्रतिवर्ष एक हजार रुपया छात्रवृत्ति देने का निर्णय लिया है। यह जानकारी नारायणपुर बीईईओ तरुण कुमार घांटी ने दी। कहा कि आवेदन प्राप्ति की गति काफी धीमी है। इसे बढ़ाने की जरूरत है। उन्होंने पंचायत प्रतिनिधियों से सहयोग की अपील की। घांटी ने कहा कि दस रुपये के नॉन जूडिशियल स्टांप पर माता- पिता के हस्ताक्षर को ही आय प्रमाणपत्र माना जाएगा। सलाना 72 हजार रुपये आय वाले अल्पसंख्यक परिवार के छात्रों को छात्रवृत्ति मिलेगी। आवेदन देने की तिथि एक सितंबर तक निर्धारित की गई है। उन्होंने कहा कि प्रखंड के शिक्षकों को दिशा-निर्देश दिया गया है।

chat bot
आपका साथी