सब्जी दुकान के लिए दिव्यांगों ने दिया धरना

जमशेदपुर : भालूबासा स्थित किशोर संघ के सामने सब्जी दुकान लगाने वाले दिव्यांग भाइयों ने सोमव

By Edited By: Publish:Tue, 27 Sep 2016 02:48 AM (IST) Updated:Tue, 27 Sep 2016 02:48 AM (IST)
सब्जी दुकान के लिए दिव्यांगों ने दिया धरना

जमशेदपुर : भालूबासा स्थित किशोर संघ के सामने सब्जी दुकान लगाने वाले दिव्यांग भाइयों ने सोमवार को उपायुक्त कार्यालय पर धरना दिया। समाहरणालय परिसर पहुंचे दिव्यांग संजीव दास, विपिन दास व रवि दास ने बताया कि उनकी दुकान सड़क चौड़ीकरण के नाम पर तोड़ दी गई, लेकिन उन्हें अभी तक समुचित स्थान नहीं दिया गया। जिला प्रशासन ने उन्हें भालूबासा टीओपी के पीछे स्थान दिया है, लेकिन वहां इतनी गंदगी है कि सब्जी दुकान नहीं लगाई जा सकती है। एसडीओ ने 10 सितंबर को उन्हें तीन दिन के अंदर दुकान देने का आश्वासन दिया था, तो विधायक प्रतिनिधि पवन अग्रवाल ने भी दुकान बनाकर देने को कहा था। हालांकि वे अब भी पुराने स्थान पर सब्जी दुकान चला रहे हैं, लेकिन हर वक्त उजाड़े जाने का भय रहता है। वे प्रशासन से मांग करते हैं कि उन्हें अच्छे स्थान पर दुकान दिया जाए, ताकि जीवनयापन कर सकें।

chat bot
आपका साथी