ISL 2020: चेन्नईयन एफसी के खिलाफ तीन अंक हासिल करना लक्ष्य : वाल्सकिस

गोवा में मंगलवार को सीजन का पहला मैच खेलने के लिए जमशेदपुर एफसी की टीम बेताब है। पिछले सीजन के उपविजेता चेन्नईयन एफसी के खिलाफ होने वाले इस मैच को लेकर गोल्डन बूट विजेता वाल्सकिस काफी उत्साहित है। जमशेदपुर एफसी के फॉरवर्ड वाल्सकिस ने...

By Vikram GiriEdited By: Publish:Mon, 23 Nov 2020 08:42 AM (IST) Updated:Mon, 23 Nov 2020 08:42 AM (IST)
ISL 2020: चेन्नईयन एफसी के खिलाफ तीन अंक हासिल करना लक्ष्य : वाल्सकिस
चेन्नईयन एफसी के खिलाफ तीन अंक हासिल करना लक्ष्य : वाल्सकिस। जागरण

जमशेदपुर (जागरण संवाददाता) । गोवा में मंगलवार को सीजन का पहला मैच खेलने के लिए जमशेदपुर एफसी की टीम बेताब है। पिछले सीजन के उपविजेता चेन्नईयन एफसी के खिलाफ होने वाले इस मैच को लेकर गोल्डन बूट विजेता वाल्सकिस काफी उत्साहित है। जमशेदपुर एफसी के फॉरवर्ड वाल्सकिस ने दैनिक जागरण को दिए विशेष साक्षात्कार में बताया कि अभी तक जैसा हम चाहते थे, वैसा चल रहा है।

सभी का एक ही लक्ष्य है, चेन्नईयन एफसी के खिलाफ तीन अंक हासिल करना। प्री सीजन के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि इस बार बहुत कम अभ्यास मैच खेलने का मौका मिला। कोविड-19 के कारण सभी टीमों ने हमारे जैसी ही परिस्थितियों का सामना किया। लेकिन हम पेशेवेर खिलाड़ी हैं और ऐसी परिस्थितियों का सामना करने का आदी हैं।

वाल्सकिस पिछले सीजन में चेन्नईयन एफसी के साथ खेले थे। उन्होंने कहा कि एक पेशेवर खिलाड़ी के लिए टीमें बदलती रहती है, लेकिन इससे उसका प्रदर्शन पर कोई  प्रभाव नहीं पड़ता है। सबसे बड़ी बात है, इस बार मैं जमशेदपुर एफसी की ओर से खेल रहा हूं। मैं अपनी टीम के लिए बेहतरीन प्रदर्शन करना चाहता हूं और प्रशंसकों के चेहरे पर खुशी देखना चाहता हूं। गौरतलब है कि इंडियन सुपर लीग में जमशेदपुर एफसी का यह पांचवां सीजन है। लगातार तीन सीजन में पांचवें स्थान पर रहने वाली मेन आफ स्टील गत सीजन में आठवें स्थान पर रही थी, जो कि उसका अबतक का सबसे खराब प्रदर्शन था।

कभी स्पेनिश कोच पर भरोसा करने वाली टीम प्रबंधन ने बड़ा बदलाव करते हुए इंग्लिश कोच ओवेन कॉयल को कमान सौंपा। पिछले साल सीजन के बीच में चेन्नईयन एफसी के साथ जुड़ने वाले ओवेन कॉयल ने टीम को फाइनल तक पहुंचाया था। हालांकि फाइनल में चेन्नईयन एफसी की टीम को एटीके से हार का सामना करना पड़ा था। गत सीजन में चेन्नईयन एफसी से खेलने वाले वाल्सकिस ने गोल्डन बूट का खिताब अपने नाम किया था।

chat bot
आपका साथी