दोपहिया चोरी कर बेच देते थे पुर्जा-पुर्जा, पुलिस ने किया गिरफ़तार Jamshedpur News

मिनी फैक्टरी से शॉकर टायर इंजन लाइट सायलेंसर टंकी रिंग समेत अन्य पुर्जों के अलाा दस दोपहिया वाहन पुलिस ने बरामद किया है।

By Vikas SrivastavaEdited By: Publish:Mon, 27 Jul 2020 06:15 PM (IST) Updated:Mon, 27 Jul 2020 06:15 PM (IST)
दोपहिया चोरी कर बेच देते थे पुर्जा-पुर्जा, पुलिस ने किया गिरफ़तार Jamshedpur News
दोपहिया चोरी कर बेच देते थे पुर्जा-पुर्जा, पुलिस ने किया गिरफ़तार Jamshedpur News

जमशेदपुर (जागरण संवाददाता)। शहर व आसपास बड़ी संख्‍या में इस बात की शिकायतें आती रहीं ि‍कि बाइक चोरी हुई लेकिन पुलिस की तमाम कोशिशों के बाद उसका कहीं अता-पता नहीं चला।

पहले भी तफ़तीश में यह बात सामने आती रही है कि दोपहिया वाहन चोरी करनेवाला ऐसा गिरोह सक्रिय है जो वाहनों की चोरी कर उसकी कटिंग करता है। कटिंग करने के बाद उसके पाट़र्स को अलग-अलग कर बेच देता है। इस काम से पकड़े जाने का भय भी नहीं रहता क्‍योंकि कौन सा पार्ट किस बाइक में फिट हुआ, इसकी जानकारी किसी को नहीं होती थी।

चोरों ने लगा रखी थी मिनी फैक्‍ट्री  

काटने के लिए रखे चोरी के वाहनों के साथ पुलिस की टीम

जमशेदपुर शहर की पुलिस टीम ने एक ऐसे गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है जो चोरी के दोपहिया वाहनों के पुर्जे-पुर्जे खोलकर बिक्री करते थे  मानगो और आजादनगर इलाके में गिरोह ने बाकायदा वाहनों के पुर्जे खोलने को मिनी फैक्टरी भी रखा था। पुर्जे खोलने के लिये गैराज मिस्त्री काम करते थे। जिनकी तलाश पुलिस कर रही हैं। फैक्टरी से शॉकर, टायर, इंजन, लाइट सायलेंसर, टंकी, रिंग समेत अन्य पुर्जे और 10 दोपहिया वाहन बरामद किया है। हालांकि पुलिस अभी आधिकारिक रूप से कुछ बता नही रही हैं। जब्त वाहन और पुर्जो को कदमा थाना में रखा गया है।

chat bot
आपका साथी