निवाला बनने से बचे दो हिरण, ग्रामीणों से छुड़ाकर पहुंचाये गये टाटा जू

वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों के चंगुल से दो हिरणों को निकालकर टाटा जू पहुंचाया। दोनों को दलमा वन्य प्राणी आश्रयणी से पकड़ा गया था।

By Rakesh RanjanEdited By: Publish:Sat, 23 Mar 2019 11:29 AM (IST) Updated:Sat, 23 Mar 2019 11:29 AM (IST)
निवाला बनने से बचे दो हिरण, ग्रामीणों से छुड़ाकर पहुंचाये गये टाटा जू
निवाला बनने से बचे दो हिरण, ग्रामीणों से छुड़ाकर पहुंचाये गये टाटा जू
जमशेदपुर, जेएनएन। दलमा के जंगल से पकड़ लिए गए दो हिरण इन्सान का निवाला बनने से बच गए। समय रहते वन विभाग को सूचना मिल गई और विभाग की टीम ने ग्रामीणों से छुड़ा लिया। दोनों हिरणों को टाट जू पहुंचाया गया है, जहां डॉक्टरों ने इलाज शुरू कर दिया है।

वन विभाग की टीम ने बताया कि सूचना मिली थी कि जमशेदपुर से सटे बड़ाबाकी गांव के ग्रामीणों ने दलमा जंगल से दो हिरण को पकड़ लिया है और उसे मारकर मांस खाने की तैयारी है। देरी किए बगैर टीम गांव की ओर कूच कर गई। सूचना सही थी। ग्रामीणों ने दो हिरण को पकड़ रखा था। ग्रामीणों पर दबाव बनाकर दोनों हिरण को मुक्त कराकर टाटा जू के हवाले किया गया। टाटा जू में डॉक्टरों की टीम हिरण का इलाज कर रही है। वन विभाग की रेस्क्यू टीम में रेंजर रामबाबू कुमार, फॉरेस्टर एवं अन्य पदाधिकारी शामिल थे। 

chat bot
आपका साथी