TMH में भी होगा आयुष्मान भारत योजना के तहत इलाज Jamshedpur News

ayushman bharat yojana . जुलाई माह तक टीएमएच (टाटा मुख्य अस्पताल) व एमटीएमएच (मेहरबाई टाटा मेमोरियल अस्पताल) आयुष्मान भारत योजना से जुड़ जाएंगे।

By Rakesh RanjanEdited By: Publish:Wed, 19 Jun 2019 12:13 PM (IST) Updated:Wed, 19 Jun 2019 12:13 PM (IST)
TMH में भी होगा आयुष्मान भारत योजना के तहत इलाज Jamshedpur News
TMH में भी होगा आयुष्मान भारत योजना के तहत इलाज Jamshedpur News

जमशेदपुर, जागरण संवाददाता।  मुख्यमंत्री से मिले निर्देशों के आलोक में निजी अस्पतालों संग प्रशासन की कई चक्र की बैठक हुई है। इन बैठकों का निष्कर्ष काफी सकारात्मक रहा है। आगामी जुलाई माह तक टीएमएच (टाटा मुख्य अस्पताल) व एमटीएमएच (मेहरबाई टाटा मेमोरियल अस्पताल) इस योजना से जुड़ जाएंगी, जिससे काफी ज्यादा मरीज लाभान्वित होंगे। 

ये बातें पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त अमित कुमार ने कहीं। दरअसल, भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार के नेतृत्व में भाजपा का प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को उपायुक्त अमित कुमार से मिलने गया था। इसमें भाजपाइयों ने उपायुक्त से आयुष्मान भारत योजना से संबंधित समस्याओं व सुझावों पर ही बात की। पार्टी नेताओं ने आयुष्मान भारत योजना में सुधार के लिए जरूरी सुझाव सहित मांगपत्र सौंपा। इसमें कहा गया है कि आयुष्मान योजना के अंतर्गत सूचीबद्ध अस्पतालों में लापरवाही व मनमानी की शिकायतें सामने आयी हैं। सरकारी व निज़ी अस्पतालों में मरीज़ों को बिना इलाज किए लौटा दिया जा रहा है।

कार्ड बनाने को लगेंगे शिविर

भाजपा ने विभिन्न इलाकों में आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए विशेष शिविर लगाने का भी आग्रह किया। उपायुक्त ने कहा कि जल्द ही सूचीबद्ध अस्पतालों की बैठक बुलाई जाएगी। कार्ड बनाने के लिए विशेष शिविर लगाने पर भी विचार किया जाएगा। उपायुक्त से मिलने वालों में दिनेश कुमार के अलावा चितरंजन वर्मा, बारी मुर्मू, संदीप मिश्रा, अनिल मोदी, चंद्रशेखर मिश्रा आदि शामिल थे।  

आयुष्मान से संबद्ध प्रमुख अस्पताल

आयुष्मान भारत योजना से शहर के जो प्रमुख अस्पताल जुड़े हैं, उसमें ब्रह्मानंद नारायण हृदयालय, कांतिलाल गांधी मेमोरियल अस्पताल-मेडिका, मर्सी अस्पताल, एमजीएम मेडिकल कालेज-अस्पताल, सदर अस्पताल, स्मृति सेवासदन, गुरुनानक अस्पताल आदि हैं। 

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी