कोर्ट में हुई मुलाकात तो छलके आंसू, हत्‍यारोपित दारोगा से बच्‍चों ने कहा- हालात के जिम्‍मेदार आप Jamshedpur News

हत्यारोपित दरोगा मनोज गुप्ता की बुधवार को जमशेदपुर न्यायालय में पेशी हुई। इसके बाद दरोगा से उसके बेटे मोहित और बेटी प्रिया की मुलाकात हुई।

By Vikas SrivastavaEdited By: Publish:Wed, 16 Oct 2019 10:44 PM (IST) Updated:Wed, 16 Oct 2019 10:44 PM (IST)
कोर्ट में हुई मुलाकात तो छलके आंसू, हत्‍यारोपित दारोगा से बच्‍चों ने कहा- हालात के जिम्‍मेदार आप Jamshedpur News
कोर्ट में हुई मुलाकात तो छलके आंसू, हत्‍यारोपित दारोगा से बच्‍चों ने कहा- हालात के जिम्‍मेदार आप Jamshedpur News
जमशेदपुर (जासं)। हत्यारोपित दरोगा मनोज गुप्ता की बुधवार को जमशेदपुर न्यायालय में पेशी हुई। इसके बाद दरोगा से उसके बेटे मोहित और बेटी प्रिया मिले। एक-दूसरे को देख दरोगा और बच्चों की आंख में आंसू आ गए। आपस में सभी ने आपस में बातचीत की। जाते-जाते पुत्र और पुत्री ने पिता को हालात के जिम्मेवार ठहराया और निकल गए। कहा कोर्ट में 164 का बयान दबाव में दिया।
गौरतलब है कि दरोगा ने परिवारिक विवाद में मध्यस्थता किए जाने के कारण सोनारी नौवलखा अपार्टमेंट में 26 जुलाई की सुबह सीमा देवी, पत्नी पूनम गुप्ता और पत्नी के परिचित चंदन श्रीवास्तव को गोली मार दी थी। घटना में सीमा देवी की मौके पर ही मौत हो गई थी। पूनम गुप्ता ने अपने पति के खिलाफ हत्या, हत्या के प्रयास, फायङ्क्षरग और आम्र्स एक्ट की प्राथमिकी सोनारी थाने में दर्ज कराई थी। 28 जुलाई को आरोपित ने थाना में सरेंडर कर दिया था।
दरोगा ने चंदन श्रीवास्तव की गिरफ्तारी की मांग
जेल बंदी पत्र में मनोज गुप्ता को पत्र लिखकर एसएसपी से पत्नी के परिचित चंदन श्रीवास्तव की गिरफ्तारी की मांग की है। बताया कि सोनारी थाना में पूछताछ और रिमांड अवधि में उसने अधिकारियों को जानकारी दी थी कि घटना के दिन चंदन श्रीवास्तव ने फायङ्क्षरग की थी। इसके बाद उसने बचाव में सर्विस रिवाल्वर से फायङ्क्षरग की थी। चंदन के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई नहीं की। प्राथमिकी भी दर्ज नहीं किया। पत्र को मनोज गुप्ता के अधिवक्ता ने कोर्ट में भी समर्पित किया है।
chat bot
आपका साथी