VRS in Tata Motors : टाटा मोटर्स में फ‍िर बढ़ेगी वीआरएस लेने की समय सीमा, 230 अधिकारी व कर्मचारी अबतक दे चुके हैं आवेदन

VRS in Tata Motors. टाटा मोटर्स में वीआरएस के लिए आवेदन की तारीख बढ़ेगी। पिछले साल दिसंबर में स्कीम लाई गई थी और आठ दिसंबर तक आवेदन मांगा गया था। इसके बाद वीआरएस लेने की तिथि नौ जनवरी फिर 16 जनवरी तक बढ़ा दी गयी थी।

By Rakesh RanjanEdited By: Publish:Fri, 15 Jan 2021 09:12 AM (IST) Updated:Fri, 15 Jan 2021 09:12 AM (IST)
VRS in Tata Motors : टाटा मोटर्स में फ‍िर बढ़ेगी वीआरएस लेने की समय सीमा, 230 अधिकारी व कर्मचारी अबतक दे चुके हैं आवेदन
टाटा मोटर्स में वीआरएस के लिए कर्मचारियों के लिए दो विकल्प दिये गये हैं।

जमशेदपुर, जासं।  टाटा मोटर्स में कर्मचारियों के साथ अधिकारियों के लिए चल रही वीआरएस (स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति योजना) योजना समाप्त होने में मात्र दो दिन शेष बचे हैं। पिछले साल दिसंबर में स्कीम लाई गई थी और आठ दिसंबर तक आवेदन मांगा गया था। इसके बाद वीआरएस लेने की तिथि नौ जनवरी फिर 16 जनवरी तक बढ़ा दी गयी थी। फिर आगे इसकी समय-सीमा बढ़नी तय है। 

अब तक 170 से ज्यादा कर्मचारी वीआरएस के लिए आवेदन कर चुके हैं जबकि 60 अधिकारियों ने भी वीआरएस के लिए आवेदन किया है। अधिकारियों में एल थ्री व एल फोर श्रेणी के अधिकारी  भी शामिल हैं। इस स्कीम का लाभ वही स्थायी कर्मचारी ले सकेंगे जिनकी उम्र एक दिसंबर 2020 को 45 साल से अधिक हो और कंपनी के रोल में हैं। मेडिकल अनफिट, लंबे समय से अवकाश पर चले कर्मचारी और दो-तीन साल सर्विस बचे कर्मचारी व अधिकारी वीआरएस स्कीम के लिए आवेदन कर रहे हैं। फिलहाल स्कीम लेने के लिए कर्मचारियों पर किसी तरह का कोई दबाव नहीं है। कर्मचारी और अधिकारी स्वेच्छा से वीआरएस स्कीम के लिए आवेदन कर रहे हैं। कर्मचारियों के लिए दो विकल्प दिये गये हैं। दोनों विकल्प में से एक का चयन कर्मचारियों को करना है।

ये अधिकारी है वीआरएस को इच्‍छुक

वहीं दो से तीन साल सर्विस शेष रहे अधिकारी ज्यादा संख्या में वीआरएस लेने को इच्छुक हैं। कारण कि ऐसे लोग अपनी जिम्मेदारी पूरा कर लिए हैं, अब वे चैन व शांति के साथ ड्यूटी से अलविदा करना चाहते हैं। ऐसे में ज्यादातर अधिकारी जिनका प्रदर्शन बेहतर हैं वे भी वीआरएस लेने को इच्छुक दिख रहे हैं।

chat bot
आपका साथी