टाटा मोटर्स अस्पताल के ओपीडी में आज कौन-कौन चिकित्सक रहेंगे तैनात, जानिए

टाटा मोटर्स अस्पताल के ओपीडी में दिखाने की योजना है तो ये खबर जरूर पढ लें। यहां आपको दी जा रही है आज उपलब्ध डाक्टरों की जानकारी। सूची देखकर अस्पताल के लिए निकलेंगे तो आपको सहूलियत होगी। अन्यथा संबंधित डाक्टर के नहीं होने से आपको लौटना पडेगा।

By Rakesh RanjanEdited By: Publish:Thu, 20 Jan 2022 10:18 AM (IST) Updated:Thu, 20 Jan 2022 10:18 AM (IST)
टाटा मोटर्स अस्पताल के ओपीडी में आज कौन-कौन चिकित्सक रहेंगे तैनात, जानिए
टाटा मोटर्स अस्पताल जमशेदपुर के ओपीडी में उपलब्ध डाॅक्टरों की जानकारी।

जागरण संवाददाता, जमशेदपुर : Tata Motors Hospital टाटा मोटर्स अस्पताल में सुबह सात बजे से ही ओपीडी में दिखाने के लिए मरीज पहुंचने लगते हैं। मरीज क्रमबद्ध होकर अपना नंबर लेते हैं फिर ओपीडी पहुंचते हैं। यहां ओपीडी के हरेक विभाग में डाक्टर तैनात रहते हैं। मेडिकल व सर्जिकल ओपीडी में काफी भीड़ रहती है।

गुरुवार को ओपीडी में ये चिकित्सक रहेंगे तैनात मेडिकल डा. आरके ठाकुर, आरके मेहता, एसी सेनगुप्ता व डा आयुष कुमार दूसरी पाली डा आरके ठाकुर, आरके मेहता, कुंदन कुमार व डा आयुष कुमार शिशु रोग डा राजीव शरण प्रिया अमिताभ व डा कुमार मित्रभानू दूसरी पाली डा राजीव शरण, कुमार मित्रभानू व डा प्रिया अमिताभ आर्थोपेडिक्स सुबह पाली में कोई नहीं दूसरी पाली डा. अरविंद त्वचा रोग कोई नहीं इएनटी डा एस रस्तोगीव डा संतोष कुमार दूसरी पाली डा एस रस्तोगी व डा संतोष कुमार सर्जिकल डा. संजय कुमार व डा एके उपाध्याय दूसरी पालीडा. प्रसन्नाडोरा आंख डा आर वर्मा दूसरी पाली राजन वर्मा मनोविज्ञानिक डा सुदेशना दास दूसरी पाली डा सुदेशना दास डायट क्लिनिक डा प्रतिभा सोनी दूसरी पाली डा प्रतिभा सोनी दूसरी पाली डा. प्रतिभा सोनी स्त्री रोग अनिंद्रता राय दूसरी पाली सोमनाथ घोष मनोरोगी डा अर्निबन बासु व डा ए भट्टाचार्य दूसरी पाली डा अर्निबन बासु व डा ए भट्टाचार्य

सोमवार से शुक्रवार तक दोनों पाली में बैठते डाॅक्टर

सोमवार से शुक्रवार तक दोनों पाली में ओपीडी खुला रहता है। इस दिन दोनों पाली में चिकित्सक मौजूद रहते हैं। वहीं शनिवार को सिर्फ एक पाली में ओपीडी चलता है। दूसरे दिन रविवार को ओपीडी बंद रहता है लेकिन आस्कमिक सेवा 24 घंटे बहाल रहती है। चारों पाली में डाक्टर व नर्स मौजूद रहते हैं। इमरजेंसी में संबंधित विशेषज्ञ डाक्टर को काल करके बुलाया जाता है। मरीजों को किसी तरह की परेशानी नहीं इसका ख्याल रखा जाता है।

chat bot
आपका साथी