रेल यात्री ध्यान दें: पांच तक टाटा-इतवारी-टाटा रद रहेगी चक्रधरपुर-राउरकेला के बीच

कई ट्रेनों को रद कर दिया गया है। जबकि कई ट्रेनों को रीशिड्यूल व शार्ट टर्मिनेटेड कर दिया गया है।

By Edited By: Publish:Wed, 24 Oct 2018 09:10 PM (IST) Updated:Thu, 25 Oct 2018 01:14 PM (IST)
रेल यात्री ध्यान दें: पांच तक टाटा-इतवारी-टाटा रद रहेगी चक्रधरपुर-राउरकेला के बीच
रेल यात्री ध्यान दें: पांच तक टाटा-इतवारी-टाटा रद रहेगी चक्रधरपुर-राउरकेला के बीच

जमशेदपुर (जासं)। : चक्रधरपुर मंडल के सोनुवा में 12 दिनों के लिए नन इंटरलाकिंग वर्क (एनआई) 25 अक्टूबर से पांच नवंबर तक होने जा रहा है। इस दौरान सोनुवा स्टेशन को थर्डलाइन से चक्रधरपुर व बंडामुंडा को जोड़ा जाएगा। जिसके कारण कई ट्रेनों को रद कर दिया गया है। जबकि कई ट्रेनों को रीशिड्यूल व शार्ट टर्मिनेटेड कर दिया गया है।

एनआई वर्क के दौरान 12 दिनों तक ट्रेन संख्या 58111 टाटा- इतवारी पैसेंजर व ट्रेन संख्या 58112 इतवारी-टाटा पैसेंजर ट्रेन चक्रधरपुर से राउरकेला व राउरकेला से चक्रधरपुर के बीच 25 अक्टूबर से पांच नवंबर तक रद रहेगी। जबकि ट्रेन संख्या 18477 पुरी-हावड़ा उत्कल एक्सप्रेस व 18478 हरिद्वार-पुरी मेल एक्सप्रेस चक्रधरपुर से राउरकेला व राउरकेला से चक्रधरपुर के बीच पैसेंजर ट्रेन बनकर 25 अक्टूबर से 5 नवंबर तक चलेगी। यह ट्रेन प्रत्येक स्टेशन में रुकेगी। ये ट्रेनें हुई शार्ट टर्मिनेटेड : ट्रेन संख्या 58111 टाटा-इतवारी पैसेंजर ट्रेन को 25 अक्टूबर से पांच नवंबर तक टाटानगर से चक्रधरपुर तक चलाया जाएगा। जबकि उसी ट्रेन को ट्रेन संख्या 58112 इतवारी-टाटानगर बनाकर चक्रधरपुर से टाटानगर तक चलाया जाएगा। वहीं ट्रेन संख्या 58112 को 24 अक्टूबर से चार नवंबर तक शार्ट टर्मिनेटेड करते हुए इतवारी से राउरकेला तक चलाया जाएगा। जबकि उसी ट्रेन को 58111 टाटानगर-इतवारी पैसेंजर ट्रेन बनाकर राउरकेला से इतवारी तक 25 अक्टूबर से पांच नवंबर तक चलाया जाएगा।

यह ट्रेनें रहेंगी रद

चक्रधरपुर राउरकेला डेमू, राउरकेला-चक्रधरपुर डेमू, राउरकेला-संबलपुर पैसेंजर, संबलपुर-राउरकेला पैसेंजर 25 अक्टूबर से पांच नवंबर तक रद रहेगी। यह ट्रेने हुई रीशिड्यूल : ट्रेन संख्या 12262 हावड़ा-सीएसएमटी दुरंतो एक्सप्रेस 26,29,30,31 अक्टूबर व 2,5 नवंबर को अपने निर्धारित समय सुबह 8.20 की जगह 9.40 बजे हावड़ा से खुलेगी। ट्रेन संख्या 12222 हावड़ा-पुणे दुरंतो एक्सप्रेस 25,27 अक्टूबर व 1,3 नवंबर को अपने निर्धारित समय सुबह 8.20 बजे की जगह हावड़ा से 9.40 बजे इसका परिचालन होगा। ट्रेन संख्या 12871 हावड़ा- तितलागढ़ एक्सप्रेस का परिचालन 25 अक्टूबर से पांच नवंबर तक अपने निर्धारित समय सुबह 6.55 की जगह सुबह 8.55 बजे होगा। वहीं ट्रेन संख्या 12872 तितलागढ- हावड़ा एक्सप्रेस का परिचालन 25 अक्टूबर से पांच नवंबर तक अपने निर्धारित समय सुबह 5.15 बजे की जगह सुबह 7.17 बजे तितलागढ़ से होगा।

chat bot
आपका साथी