रेल यात्री ध्यान दें : आज झारसुगड़ा-बिलासपुर के बीच रद रहेगी ये ट्रेन, चार दिन बदले मार्ग से चलेगी उत्कल एक्सप्रेस

आपने ट्रेन से सफर का प्लान बना रखा है ताे आपके लिए जरूरी खबर है। एक ट्रेन आज रद कर दी गई है जबकि एक के मार्ग बदल दिए गए हैं। ये रही जानकारी।

By Rakesh RanjanEdited By: Publish:Thu, 05 Sep 2019 08:44 AM (IST) Updated:Thu, 05 Sep 2019 09:35 AM (IST)
रेल यात्री ध्यान दें : आज झारसुगड़ा-बिलासपुर के बीच रद रहेगी ये ट्रेन, चार दिन बदले मार्ग से चलेगी उत्कल एक्सप्रेस
रेल यात्री ध्यान दें : आज झारसुगड़ा-बिलासपुर के बीच रद रहेगी ये ट्रेन, चार दिन बदले मार्ग से चलेगी उत्कल एक्सप्रेस

जमशेदपुर, जासं। मालगाडिय़ों के सुगम परिचालनऔरव आधारभूत संरचना के काम के लिए विभिन्न तिथियों में राउरकेला, बिलासपुर, झारसुगड़ा सेक्शन में ब्लाक लिया जा रहा है। इसे लेकर ट्रेन संख्या 58113 टाटा-बिलासपुर पैसेंजर का परिचालन बुधवार तक झारसुगड़ा स्टेशन तक हुआ। इसी ट्रेन का परिचालन ट्रेन संख्या 58114 बिलासपुर-टाटा पैसेंजर बनकर टाटानगर स्टेशन तक किया गया। इन दोनों ट्रेनों का परिचालन झारसुगड़ा-बिलासपुर-झारसुगड़ा के बीच प्रत्येक गुरुवार व रविवार को रद कर दिया गया है। 

बदले हुए मार्ग से चार दिनों तक चलेगी उत्कल एक्सप्रेस 

 तुगलकबाद व पलवल सेक्शन के बल्लभगढ़ स्टेशन में फोर लाइन के विस्तार के लिए आठ सितंबर तक ब्लॉक लिया जाएगा। जिसके कारण पुरी-हरिद्वार-पुरी उत्कल एक्सप्रेस का परिचालन  परिवर्तित मार्ग से किया जा रहा है। ट्रेन संख्या 18477 पुरी-हरिद्वार उत्कल एक्सप्रेस का परिचालन पांच सितंबर को अगरकेंट, मितवाली, खुरजा, मिरुत सिटी तपरी आदि स्टेशनों से होते हुए होगा। जबकि ट्रेन संख्या 18478 हरिद्वार-पुरी उत्कल एक्सप्रेस का परिचालन 6,7 व 8 सितंबर को अगरकेंट मितवाली, खुरजा व मिरुतसिटी आदि स्टेशन होते हुए पुरी स्टेशन के लिए होगा। 

chat bot
आपका साथी