Share Market : दुर्गापूजा-दीपावली के पहले कर लें इन शेयरों की Shopping, जमकर होगी धनवर्षा

Share Market फेस्टिव सीजन में बोनस की बयार है। बाजार बूम पर है। कोरोना संक्रमण के कारण 18 महीने से सबकुछ बंद पड़ा था। फेस्टिव सीजन में अगर आप शेयर में पैसा लगाते हैं तो आपके घर में धनवर्षा होगी। जानिए किन-किन शेयरों में पैसा लगाना है फायदेमंद..

By Jitendra SinghEdited By: Publish:Mon, 04 Oct 2021 06:45 AM (IST) Updated:Mon, 04 Oct 2021 06:45 AM (IST)
Share Market : दुर्गापूजा-दीपावली के पहले कर लें इन शेयरों की Shopping, जमकर होगी धनवर्षा
दुर्गापूजा-दीपावली के पहले कर लें इन शेयरों की Shopping, जमकर होगी धनवर्षा

जमशेदपुर : भारतीय शेयर बाजार इन दिनों बूम पर है। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) वर्तमान में 58,765 और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) 17,532 अंक पर है। बाजार पर पैनी नजर रखने वाले जमशेदपुर के विशेषज्ञों का कहना है कि शेयर बाजार नई ऊंचाई पर पहुंचेगा। ऐसे में इस त्योहारी सीजन में हम आपको बता रहें हैं कुछ ऐसे शहर जिसे यदि आप दुर्गा पूजा और दीपावली के समय खरीदते हैं तो आपको भविष्य में जबदस्त रिटर्न मिलेगा।

इन सेक्टर के शेयरों में तेजी की है उम्मीद

देश में आने वाले त्योहारी सीजन में घरों में कुछ न कुछ सामान खरीदने की परंपरा रहती है। ऐसे में कंज्यूमर गुड्स, ऑटो, ट्रैवल सेक्टर, फूट वियर, एफएमसीजी जैसे सेक्टरों में खरीदारी बढ़ती है इसलिए इन सेक्टरों के शेयर में तेजी आने की भी उम्मीद बाजार विशेषज्ञ जता रहे हैं। जमशेदपुर में एसएमई के विशेषज्ञ महेंद्र कुमार कुछ ऐसे शेयर बता रहे हैं जिसमें बढ़त हो सकती है।

टाटा मोटर्स 

टाटा मोटर्स के शेयर वर्तमान में 330 के रेंज पर ट्रेड कर रहा है। टाटा मोटर्स में इलेक्ट्रिक व्हीकल की बाजार में जबदस्त डिमांड है। ऐसे में बाजार विशेषज्ञ उम्मीद जता रहे हैं कि ये शेयर निकट भविष्य में 400 तक ट्रेड करेगा। पिछले दिनों में ही 300 के रेंज में चल रहे टाटा मोटर्स 30 रुपए तक बढ़ चुका है और आगूे भी इसमें उछाल होने की उम्मीद है इसलिए बाजार विशेषज्ञ इसे अपने प्ले लिस्ट का सबसे स्ट्रांग खिलाड़ी मान रहा है।

हिंदुस्तान यूनीलिवर्स (एचयूएल)

यह शेयर वर्तमान में 2695 रुपये पर ट्रेन कर रहा है। निकट भविष्य में इस शेयर का लक्ष्य 3,115 रुपये का लक्ष्य दिया है। ऐसे में यह शेयर 415 रुपये तक की बढ़त बना सकती है। ऐसे में 2550 रुपये के स्टॉप लॉस लगाकर इस शेयर को 100 पीस खरीद सकते हैं।

रिलेक्सो फुटवियर

वर्तमान में यह शेयर 1150 रुपये पर ट्रेड कर रहा है। ऐसे में बाजार विशेषज्ञ मान कर चल रहे हैं कि यह 1290 रुपये की ऊंचाई तक पहुंच सकता है। ऐसे में यह शेयर अभी 140 रुपये तक और चढ़ेगा। यदि 100 पीस खरीदते हैं तो 14,000 रुपये तक की कमाई हो सकती है।

एसबीआई कार्ड एंड पेमेंट सर्विसेज लिमिटेड

वर्तमान में इस शेयर की कीमत 1,046.20 रुपये पर ट्रेड कर रहा है। 98,468.35 करोड़ रुपये की मार्केट कैपिटल वाली यह कंपनी 1210 रुपये तक पहुंचने का टारगेट दिया जा रहा है। ऐसे में यह शेयर 164 रुपये तक बढ़ सकता है। यानि 100 पीस शेयर खरीदने पर यह 16,100 रुपये तक कमा कर दे सकता है।

सफारी इंडस्ट्रीज इंडिया

वर्तमान में यह शेयर 845 रुपये पर ट्रेड कर रहा है। 1892.81 करोड़ रुपये की मार्केट कैपिटल वाले इस शेयर को 922 रुपये का लक्ष्य दिया जा रहा है। ऐसे में यह शेयर 77 रुपये तक बढ़ने की गुंजाइश है। ऐसे में 100 पीस खरीदने पर यह लक्ष्य प्राप्ति करने पर 7700 रुपये की कमाई देगी।

हीरो मोटो कॉर्प लिमिटेड

वर्तमान में यह शेयर 2,848 रुपये पर ट्रेड कर रहा है। बाजार विशेषज्ञों ने इस शेयर को 3400 रुपये का लक्ष्य दे रहा है। ऐसे में यह शेयर 525 रुपये तक और बढ़ सकता है। 100 पीस खरीदने पर यह शेयर अपने लक्ष्य प्राप्ति करने पर 52,500 रुपये तक की कमाई करके देगा।

chat bot
आपका साथी