आज से एक नंबर पर खड़ी होगी स्टील व इस्पात एक्सप्रेस

फोटो 5, 6 व 7 संवाद सहयोगी, घाटशिला : शनिवार से स्पिात व स्टील एक्सप्रेस घाटशिला रेलवे स्टेश्

By Edited By: Publish:Fri, 01 Jul 2016 11:38 PM (IST) Updated:Fri, 01 Jul 2016 11:38 PM (IST)
आज से एक नंबर पर खड़ी होगी स्टील व इस्पात एक्सप्रेस

संवाद सहयोगी, घाटशिला : शनिवार से स्पिात व स्टील एक्सप्रेस घाटशिला रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या-1 पर आयेगी। यात्री सुविधा समिति ने दौरे के बाद इस महत्वपूर्ण मांग पर डीआरएम से बात कर सहमति बना दी। शुक्रवार को समिति के अध्यक्ष अशोक त्रिपाठी अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत घाटशिला स्टेशन का निरीक्षण कर यात्री सुविधा के बारे में जानकारी लेने पहुंचे। वहां फकीरचंद्र अग्रवाल ने बताया कि यहां सबसे बड़ी परेशानी यह है कि सारे एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव तीन नंबर प्लेटफार्म पर होता है। एक नंबर पर मालगाड़ी खड़ी कर दी जाती है। इस कारण बीमार-दिव्यांग को ट्रक पार करने में काफी परेशानी होती है। श्री त्रिपाठी ने तत्काल डीआरएम से फोन कर कहा कि कल से कम से कम स्टील व इस्पात एक्सप्रेस का ठहराव एक नंबर पर हो। भाजपा नेता राजू शुक्ला ने समिति को बताया कि स्टेशन के बाहर शौचालय नही होने के कारण लोग बाहर लघुशंका कर देते हैं। कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष राजकिशोर ¨सह, आन्दोलनकारी मार्चा के रामदास हांसदा, व अन्य कई समितियों ने मांग पत्र सौंपा। पुरुषोत्तम के ठहराव को लेकर कहा कि जल्द ही इसकी घोषणा सांसद विद्युतवरण महतो करेगे। स्टेशन के बहार की सड़क के बारे में स्टेशन प्रबंधक ने बताया कि दो वर्ष पूर्व प्रस्ताव भेजा गया है जल्द स्वीकृति मिल जाएगी। त्रिपाठी ने कहा कि यहां सालाना 5 करोड़ का सेल है। लिहाजा यात्री सुविधा बढ़ायी जायेगी। 20 सूत्री उपाध्यक्ष दिनेश साव, ग्रामीण जिलाध्यक्ष सरोज महापात्र, विजय पांडेय, संजय तिवारी, ब्रजेश ¨सह, केशव अग्रवाल, सृष्टि गोराई, जगन्नाथ का¨लदी, प्रदीप तोमर सहित काफी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता शामिल थे।

chat bot
आपका साथी