Indian Railways, IRCTC: टाटा से बरकाकाना के लिए शुरू हो रही है स्पेशल ट्रेन, ये मिलेगा फायदा

टाटा-बरकाकाना स्पेशल ट्रेन दक्षिण पूर्व रेलवे के कई छोटे-छोटे स्टेशनों को जोड़ती है। झारखंड में बहुत अधिक मात्रा में सब्जियों की खेती होती है। ऐसे में इस ट्रेन के चलने से गांव की सब्जियां शहर तक पहुंचेगी। वर्तमान में कई सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं।

By Rakesh RanjanEdited By: Publish:Tue, 09 Nov 2021 04:40 PM (IST) Updated:Tue, 09 Nov 2021 04:40 PM (IST)
Indian Railways, IRCTC: टाटा से बरकाकाना के लिए शुरू हो रही है स्पेशल ट्रेन, ये मिलेगा फायदा
कोविड 19 के कारण मार्च से जून 2020 तक टेनों का परिचालन पूरी तरह से बंद था।

जागरण संवाददाता, जमशेदपुर : कोविड 19 के कारण मार्च से जून 2020 तक टेनों का परिचालन पूरी तरह से बंद था। जिन रूटों पर यात्रियों की सबसे ज्यादा आवाजाही थी उन रूट के ट्रेनों पर परिचालन शुरू किया गया लेकिन जिन रूट पर यात्रियों का दबाव कम था। उन ट्रेनों का धीरे-धीरे शुरू किया जा रहा है।

दक्षिण पूर्व रेलवे द्वारा जारी नए आदेश के तहत मंगलवार नौ नवंबर से 08151-08152 (पुराना ट्रेन नंबर 58023-58024) टाटा बरकाकाना पैसेंजर स्पेशल ट्रेन का परिचालन शुरू हो रहा है। यह ट्रेन दोपहर तीन बजकर 15 मिनट पर टाटानगर रेलवे स्टेशन से शुरू होगी और रात नौ बजकर 25 मिनट पर बरकाकाना पहुंचेगी। वहीं, बरकाकाना से यह ट्रेन शाम साढ़े चार बजे रवाना होगी और रात 10 बजकर 20 मिनट पर टाटानगर पहुंचेगी। इस ट्रेन में कुल 11 बोगियां रहेंगी। इसमें दो स्लीपर और नौ जनरल क्लास वाले डिब्बे होंगे।

इस ट्रेन के चलने से सब्जियां होंगी सस्ती

टाटा-बरकाकाना स्पेशल ट्रेन दक्षिण पूर्व रेलवे के कई छोटे-छोटे स्टेशनों को जोड़ती है। झारखंड में बहुत अधिक मात्रा में सब्जियों की खेती होती है। ऐसे में इस ट्रेन के चलने से गांव की सब्जियां शहर तक पहुंचेगी। वर्तमान में कई सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि इस ट्रेन के चलने से गांव में सब्जियों की खेती करने वाले किसान शहर तक अपनी उपज आसानी से लेकर आ पाएंगे। इससे उन्हें उपज की सहीं कीमत मिलेगी और शहरवासियों को सस्ती कीमत पर सब्जियां भी मिलेंगी।

इन स्टेशनों से होकर गुजरेगी टाटा-बरकाकाना

टाटानगर स्टेशन से होकर चलने वाली बरकाकाना पैसेंजर आदित्यपुर, गम्हरिया, बिजराजपुर, कांड्रा, कुनकी, मानिकुई, सीनी, गुण्डा बिहार, झिमरी, हसलांग, लेटेम्दा, बकरकुडी, तुलसीपुर, सुईसा, तोरांग, इलु, मुरी, बरलंगा, सोन डीमरा, हरुबेरा, गोला रोड, बड़कीपोना, मायल, रामगढ़ कैंट होते हुए बरकाकाना पहुंचेगी। सभी स्टेशनों पर इस पैसेंजर ट्रेन का ठहराव एक से दो मिनट तय किया गया है।

chat bot
आपका साथी