तमिलनाडु से टाटानगर पहुंची, श्रमिक स्पेशल, नही उतरा एक भी यात्री Jamshedpur News

ट्रेन के यात्रियों को टाटानगर स्टेशन में दोपहर का भोजन व पानी वितरण किया गया। जिसके बाद ट्रेन का परिचालन टाटानगर से हावड़ा के लिए हुई।

By Vikas SrivastavaEdited By: Publish:Fri, 10 Jul 2020 02:07 PM (IST) Updated:Fri, 10 Jul 2020 02:17 PM (IST)
तमिलनाडु से टाटानगर पहुंची, श्रमिक स्पेशल, नही उतरा एक भी यात्री Jamshedpur News
तमिलनाडु से टाटानगर पहुंची, श्रमिक स्पेशल, नही उतरा एक भी यात्री Jamshedpur News

जमशेदपुर (जागरण संवाददाता)। तमिलनाडु के तिरुपुर से शुक्रवार को श्रमिक स्पेशल ट्रेन टाटानगर स्टेशन सुबह 11.10 बजे पहुंची। इस ट्रेन के  टाटानगर स्टेशन पहुंचने पर  एक भी यात्री  स्टेशन के प्लेटफार्म पर नहीं उतरा।

ट्रेन के यात्रियों को टाटानगर स्टेशन में दोपहर का भोजन व पानी वितरण किया गया। जिसके बाद ट्रेन का परिचालन टाटानगर से हावड़ा के लिए हुआ। ट्रेन के आने से पहले जिला प्रशासन, आरपीएफ, जीआरपी व  रेल अधिकारी पूरी तरह से सक्रिय हो गए कि ट्रेन से यात्री उतरेंगे। लेकिन एक भी यात्री ट्रेन से नहीं उतरने के कारण जिला प्रशासन की टीम वापस लौट गई।

यह ट्रेन चेन्नई सेंट्रल, गुंटूर, विजयवाड़ा, झारसुगुड़ा, राउरकेला, हटिया, मुरी, चांडिल, होते हुए टाटानगर स्टेशन पहुंची थी इस ट्रेन का ठहराव टाटानगर में दस मिनट के लिए हुआ । फिर यह ट्रेन को हावड़ा के लिए प्रस्थान कर दिया गया।

chat bot
आपका साथी