Seraikela Kharsawan Corona News Today: सरायकेला-खरसावां में मिले 22 नए कोरोना पॉजिटिव, कुल संक्रमितों की संख्या हुई 784

जिले में कोरोना संक्रमण के मरीजों की संख्या कम होने का नाम नहीं ले रही है। गुरुवार को जिले में और 8 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।

By Vikas SrivastavaEdited By: Publish:Thu, 27 Aug 2020 09:06 PM (IST) Updated:Thu, 27 Aug 2020 09:06 PM (IST)
Seraikela Kharsawan Corona News Today: सरायकेला-खरसावां में मिले 22 नए कोरोना पॉजिटिव, कुल संक्रमितों की संख्या हुई 784
Seraikela Kharsawan Corona News Today: सरायकेला-खरसावां में मिले 22 नए कोरोना पॉजिटिव, कुल संक्रमितों की संख्या हुई 784

सरायकेला (जासं) । जिले में कोरोना संक्रमण के मरीजों की संख्या कम होने का नाम नहीं ले रही है। गुरुवार को जिले में और 8 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए जिससे जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 784 तक पहुंच गई। वहीं गुरुवार को 53 संक्रमित मरीज स्वास्थ हुए और जिले में कोरोना जंग जीतने वालों की संख्या 591 तक पहुंच गई। सिविल सर्जन डॉ हिमांशु भुषण बरवार ने बताया कि जिले में गुरुवार को मिले और 22 कोरोना पॉजिटिव, संक्रमित मरीज में आदित्यपुर 15, सरायकेला 6, कुचाई 1, समेत कुल 22 कोविड-19 संक्रमित मरीज पाए गए। वहीं बुधवार को  कोरोना केयर सेंटर में इलाजरत 53 संक्रमित मरीज पूरी तरह से स्वस्थ्य हुए और जिले में अब तक कुल कोरोना जंग जीतने वालों की संख्या 591 हो गई।

सीएस ने कहा कि जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या जहां दिन प्रतिदिन बढ़ रही है वहीं  अच्छी खबर यह है कि प्रति दिन संक्रमित मरीज स्वस्थ्य भी हो रहे हैं और अब तक लगभग आधे से अधिक मरीजों ने कोरोना से जंग जीत लिया हैं। संक्रमण मरीजों की बढ़ी संख्या को लेकर शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में कई कंटेनमेंट जोन बनाया गया है तथा जिला प्रशासन लॉकडाउन नियमों के पालन में सख्ती कर रहा है। शहरी क्षेत्र से अब कोरोना ग्रामीण क्षेत्र में भी फैलने लगा है।

सिविल सर्जन ने बताया कि गुरुवार तक जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 806 तक पहुंच गई। जबकि बुधवार तक कोरोना से जंग जीत कर 591 संक्रमित मरीजों स्वस्थ हुए और जिले में अबतक 11 की मौत हुई है। वर्तमान जिले में 296 कोरोना संक्रमित मरीज हैं जिनका टीएमएच व एमजीएम समेत सदर अस्पताल, मांगुडीह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं कुचाई एवं चांडिल व नीमडीह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के कोरोना केयर सेंटर में इलाज चल रहा है।

chat bot
आपका साथी