जान जोखिम में डाल पटमदा से जमशेदपुर पहुंचे बच्चे

जागरण संवाददाता, जमशेदपुर : एसएस प्लस टू हाईस्कूल, पटमदा के 50 से अधिक स्कूली बच्चे सोमवार स

By Edited By: Publish:Tue, 27 Sep 2016 02:48 AM (IST) Updated:Tue, 27 Sep 2016 02:48 AM (IST)
जान जोखिम में डाल पटमदा से जमशेदपुर पहुंचे बच्चे

जागरण संवाददाता, जमशेदपुर : एसएस प्लस टू हाईस्कूल, पटमदा के 50 से अधिक स्कूली बच्चे सोमवार सुबह अपने स्कूल परिसर से पैसेंजर जीप में ऊपर-नीचे लदकर जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय जमशेदपुर पहुंचे। जहां से ये बच्चे पहुंचे थे, वहां से जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय की दूरी लगभग 25 किलोमीटर है। बच्चों की किस्मत अच्छी थी कि कोई अनहोनी नहीं हुई।

ये बच्चे झारखंड दिशोम विद्यार्थी संघ के अध्यक्ष बुद्धेश्वर मुर्मू के नेतृत्व में पहुंचे थे। उनकी एक ही मांग थी संथाली पढ़ाने के लिए प्राथमिक विद्यालय लेकड़ो में पदस्थापित शिक्षक सुधीर चंद्र मुर्मू को उनके स्कूल में प्रतिनियोजित किया जाए जबकि शिक्षा विभाग द्वारा छात्र संघ के आंदोलन के बाद एक शिक्षक राजकिशोर मांझी की प्रतिनियुक्ति की गई थी, लेकिन उनका पदस्थापन वर्तमान में उनके मूल स्कूल में हो गया है। अब एसएस प्लस टू हाईस्कूल में संथाली भाषा का कोई शिक्षक नहीं है। छात्रों के अनुसार सुधीर चंद्र मुर्मू ओलचिकी के अच्छे जानकार हैं और उनका घर भी सामने पड़ेगा। इस कारण इस शिक्षक का प्रतिनियोजन एसएस प्लस टू हाईस्कूल पटमदा में किया जाए ताकि बच्चे ओलचिकी की पढ़ाई को अच्छी तरीके से कर सके। इस स्कूल में प्रधानाध्यापक शिव शंकर दास के अलावा कुल दस शिक्षक पदस्थापित हैं।

chat bot
आपका साथी