Tata motors: सतीश बोरवंकर 45 वर्षों की सेवा के बाद 15 को टाटा मोटर्स से होंगे सेवानिवृत्त

टाटा मोटर्स के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर (क्वालिटी) सह चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर सतीश बोरवंकर 45 वर्षों की सेवा के बाद 15 जुलाई को सेवानिवृत्त हो रहे हैं।

By Rakesh RanjanEdited By: Publish:Sat, 29 Jun 2019 01:38 PM (IST) Updated:Sat, 29 Jun 2019 03:00 PM (IST)
Tata motors: सतीश बोरवंकर 45 वर्षों की सेवा के बाद 15 को टाटा मोटर्स से होंगे सेवानिवृत्त
Tata motors: सतीश बोरवंकर 45 वर्षों की सेवा के बाद 15 को टाटा मोटर्स से होंगे सेवानिवृत्त

जमशेदपुर, जागरण संवाददाता।  टाटा मोटर्स के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर (क्वालिटी) सह चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर सतीश बोरवंकर 45 वर्षों की सेवा के बाद 15 जुलाई को सेवानिवृत्त हो रहे हैं। कंपनी के प्रबंध निदेशक गुंटेर बुशेक ने शुक्रवार को शुभकामना संदेश जारी करते हुए बोरवंकर को कंपनी में उनके अद्वितीय योगदान के लिए बधाई दी है।

सतीश बोरवंकर ने 1974 में आइआइटी कानपुर से मैकेनिकल इंजीनियरिंग करने के बाद टाटा मोटर्स में ग्रेजुएट इंजीनियर ट्रेनी के रूप में अपना योगदान दिया था। अपने पूरे कार्यकाल में बोरवंकर ने मैन्युफैक्चरिंग, क्वालिटी, वेंडर डेवलपमेंट एंड स्ट्रेटर्जी, ऑपरेशन सहित विभिन्न क्षेत्रों में काम किया। वर्तमान में एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर (क्वालिटी) व चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर के पद पर कार्यरत हैं। एमडी ने पूरे टाटा मोटर्स परिवार की ओर से एसबी बोरवंकर को बधाई दी है। साथ ही एमडी ने निर्देश दिया है कि जो भी अधिकारी एसबी बोरवंकर को रिपोर्ट करते थे, 15 जुलाई के बाद सीधे उन्हें रिपोर्ट करेंगे। 

chat bot
आपका साथी