Basant Panchami : श्रद्धा भाव से पूजी जा रहीं विद्या की देवी, कल भी सरस्‍वती पूजा Jamshedpur News

Basant Panchami. ओडिया भाषी बहुल बहरागोड़ा के स्कूलों व कॉलेज में ज्ञान की देवी की पूजा प्रतिमा स्‍थापित कर की गई। बंगाली समाज के लोगों ने भी पूजा-अर्चना की।

By Rakesh RanjanEdited By: Publish:Wed, 29 Jan 2020 12:42 PM (IST) Updated:Wed, 29 Jan 2020 03:00 PM (IST)
Basant Panchami : श्रद्धा भाव से पूजी जा रहीं विद्या की देवी, कल भी सरस्‍वती पूजा Jamshedpur News
Basant Panchami : श्रद्धा भाव से पूजी जा रहीं विद्या की देवी, कल भी सरस्‍वती पूजा Jamshedpur News

जमशेदपुर, जेएनएन। Basant Panchami पूर्वी सिंहभूम के शहरी और ग्रामीण अंचलों में बुधवार को विद्या की देवी मां सरस्‍वती की पूजा श्रद्धाभाव से हो रही है।  बुधवार को मां सरस्‍वती की पूजा बांग्‍ला और ओडि़या पंचांग को मानने वाले कर रहे हैं। मिथ‍िला और काशी पंचांग को मानने वाले गुरुवार को मां सरस्‍वती की पूजा करेंगे।

ओडिया भाषी बहुल बहरागोड़ा के स्कूलों व कॉलेज में ज्ञान की देवी की पूजा प्रतिमा स्‍थापित कर की गई। बंगाली समाज के लोगों ने भी पूजा-अर्चना की। बंगाली समाज के लोग मां सरस्‍वती की पूजा-अर्चना कर बच्‍चों के हाथ में कलम थमाते हैं और लिखना सिखाते हैं। समाज में मान्‍यता है कि माघ शुक्‍ल पंचमी को मां सरस्‍वती का अवतरण हुआ था। दरअसल, बसंत पंचमी की तिथि को लेकर असमंजस्‍य की स्थिति रही। बसंत पंचमी की त‍िथ‍ि बुधवार सुबह 8 बजकर 18 मिनट से शुरू होकर गुरुवार 10 बजकर 28 मिनट तक है। 

कहीं आज तो कहीं कल बसंत पंचमी 

इस बार बसंत पंचमी दो दिन मनाई जा रही है। काशी पंचाग के अनुसार 30 जनवरी को बसंत पंचमी है। इसी दिन ज्ञान की देवी मां सरस्वती की पूजा की जाएगी। दो दिन पूजा होने की वजह से यहां से स्कूलों भी अलग-अगल 29 व 30 जनवरी को वसंत पंचमी मनाई जा रही है। इसी के अनुसार अवकाश भी कई शिक्षण संस्थानों में घोषित किया गया है।

सजे फल के बाजार

सरस्वती पूजा को लेकर फल बाजार सज चुके हैं। मानगो के फल दुकानदार देवाशीष शाह ने बताया कि देवी के पूजन में जिन फलों की जरूरत होती हैं वे सभी बाजार में सज गए हैं। पूजा की वजह से फल के दामों में इजाफा हुआ है।

इस प्रकार है फलों की कीमत

केला - 30 से 40 रुपये दर्जन

सेव - 80 से 90 रुपये प्रति किलो

संतरा - 50 रुपये प्रति किलो

अमरूद - 80 रुपये प्रति किलो

बैर - 80 रुपये प्रति किलो

गाजर - 30 रुपये प्रति किलो

नारियल - 20 से 25 रुपये पीस

मिश्रीकंद - 40 रुपये प्रति किलो

शकरकंद - 30 से 40 रुपये प्रति किलो

खीरा - 30 रुपये प्रति किलो

अनार - 80 रुपये प्रति किलो

अंगूर - 100 रुपये प्रति किलो

 
chat bot
आपका साथी