Indian Railways, IRCTC: अब रेलवे ने 16 डेमो पैसेंजर को अलग-अलग तारीखों में किया रद, यहां रही पूरी सूची

सोमवार को रेलवे ने दक्षिण - पूर्व रेलवे के चार मंडलों में संचालित 16 डेमो पैसेंजर ट्रेंनों को भी रद कर दिया है। तटवर्ती इलाकों से गुजरने वाली कुछ डेमो पैसेंजर को 25 व 26 मई को जबकि कुछ डेमो को 25 मई के लिए ही रद किया गया है।

By Rakesh RanjanEdited By: Publish:Mon, 24 May 2021 06:08 PM (IST) Updated:Mon, 24 May 2021 07:56 PM (IST)
Indian Railways, IRCTC: अब रेलवे ने 16 डेमो पैसेंजर को अलग-अलग तारीखों में किया रद, यहां रही पूरी सूची
हावड़ा से चलकर मुंबई जाने वाली ट्रेनों का भी परिचालन रोका गया है।

जमशेदपुर, जासं। IRCTC Indian Railways Cancel Trains LIST  पश्चिम बंगाल व ओडिशा के तटवर्ती इलाकों में चक्रवाती तूफान यास टकराने वाला है। ऐसे में दक्षिण- पूर्व रेलवे एहतियात के तौर पर ट्रेनों को रद कर रहा है ताकि जान-माल का नुकसान न हो। दक्षिण- पूर्व रेलवे पहली बार 74 व दूसरी बार 46 एक्सप्रेस, मेल व सुपरफास्ट ट्रेनों को चक्रवात तूफान के समय रद किया है।

सोमवार को रेलवे ने दक्षिण - पूर्व रेलवे के चार मंडलों में संचालित 16 डेमो पैसेंजर ट्रेंनों को भी रद कर दिया है। तटवर्ती इलाकों से गुजरने वाली कुछ डेमो पैसेंजर को 25 व 26 मई को जबकि कुछ डेमो को 25 मई के लिए ही रद किया गया है। इसके अलावा हावड़ा से चलकर मुंबई जाने वाली ट्रेनों का भी परिचालन रोका गया है। जाने कौन-कौन सी डेमो ट्रेनों को रद किया गया है।

कौन-कौन सी ट्रेन किस दिन की गई है रद

02809 मुंबई सीएसटीएम से हावड़ा : 25 मई 02810 हावड़ा मुंबई सीएसटीएम : 27 मई 02101 लोकमान्य तिलक टर्मिनल मुंबई से हावड़ा : 25 मई 02102 हावड़ा से लोकमान्य तिलक टर्मिनल मुंबई : 27 मई 78009 रुपसा भंजपुर : 23 मई 78010 भंजपुर रुपसा : 24 मई 78011 रुपया भंजपुर : 24 मई 78012 भंजपुर रुपसा : 24 मई 78015 बारीपदा बनकापासी : 24 मई 78014 बनकापोसी बारीपदा : 24 मई 78016 बारीपदा रुपसा : 24 मई 78017 रुपसा बारीपदा : 24 मई 78018 बनकापोसी बारीपदा : 24 मई 78019 बारीपदा बनकापोसी : 24 मई 78020 बारीपदा से रुपसा : 24 मई 68006 टाटानगर खड़गपुर : 25 व 26 मई 68005 खडगपुर टाटा : 25 व 26 मई

रेलवे ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर

यास चक्रवात तूफान के मद्देनजर चक्रधरपुर रेल मंडल ने यात्रियों की सुविधा व सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया है । यात्री रेल द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबर में कॉल कर अपनी समस्याओं का समाधान पा सकेंगे। टाटानगर स्टेशन में रेलवे फोन नंबर 73253, 1072 तथा 0657-2290324 । चक्रधरपुर में 06587-238047 । झारसुगुड़ा में 9437958935 । राउरकेला 0661-250172 । चक्रधरपुर कमर्शियल कंट्रोल नंबर 06587-238070 में कॉल कर यात्री पूछताछ कर सकेंगे

Cancellation of Passenger trains (DEMU) due to Cyclone Yaas.#RailParivar pic.twitter.com/FtbCZFXdGl

— South Eastern Railway (@serailwaykol) May 24, 2021
chat bot
आपका साथी