31 मार्च 2021 तक रेलकर्मियों की ट्रांसफर पोस्टिंग पर लगी रोक Jamshedpur News

नेशनल फेडरेशन ऑफ रेलवेमैन ( एनएफआईआर ) के मांग पर रेलवे बोर्ड ने सभी ट्रांसफर पोस्टिंग को 31 मार्च 2021 तक के लिए रोक लगा दी है।

By Vikas SrivastavaEdited By: Publish:Fri, 07 Aug 2020 08:08 PM (IST) Updated:Fri, 07 Aug 2020 08:08 PM (IST)
31 मार्च 2021 तक रेलकर्मियों की ट्रांसफर पोस्टिंग पर लगी रोक Jamshedpur News
31 मार्च 2021 तक रेलकर्मियों की ट्रांसफर पोस्टिंग पर लगी रोक Jamshedpur News

जमशेदपुर (जासं) । नेशनल फेडरेशन ऑफ रेलवेमैन ( एनएफआईआर ) के मांग पर रेलवे बोर्ड ने सभी ट्रांसफर

पोस्टिंग को 31 मार्च 2021 तक के लिए रोक लगा दी है। कोरोना काल में रेलकर्मियों की ट्रांसफर पोस्टिंग होने से रेलकर्मियों में आक्रोश था। मेंस कांग्रेस ने इसे गंभीरते से लिए और मामले को लेकर पत्राचार शुरु किया। इसके बाद मार्च 2021 तक ट्रांसफर पोस्टिंग पर रेलवे बोर्ड ने रोक लगा दी है। 

रेलकर्मियों द्वारा निर्मित मास्क व हैंड सैनिटाइज का इस्तेमाल करेंगे डॉक्टर 

कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामले को देखते हुए दक्षिण पूर्व रेलवे अपने चार मंडल खडग़पुर, आद्रा, रांची व  चक्रधरपुर में कुल 1 लाख 18 हजार 45 मास्क व 12 हजार 520 लीटर हैंड सैनिटाइजर का निर्माण किया है। रेलवे द्वारा आम लोगों के बीच जागरुकता अभियान चलाया गया और इनके बीच मास्क का वितरण किया गया। दक्षिण पूर्व रेलवे ने महामारी, पार्सल और विशेष रेलगाडिय़ों के परिचालन में लगे लोको पायलट, गार्ड और संबंधित कर्मचारियों के बीच फेस मास्क और हैंड सैनिटाइजर वितरण किया।

इसके साथ ही फेस मास्क व हैंड सैनिटाइजर टाटानगर रेलवे अस्पताल सहित दक्षिण पूर्व रेलवे के सभी रेलवे अस्पतालों में फेस मास्क और हैंड सैनिटाइजर भेजा जा रहा है। सूती कपड़े का उपयोग करके बड़े पैमाने पर मास्क बनाए जा रहे हैं  इस फेस मास्क का धुलाई के बाद पुन: उपयोग में लाया जा सकता है। डाक्टर, नर्स  पैरामेडिकल स्टाफ सहित स्वास्थ्य कर्मियों के लिए पर्सनल प्रोटेक्टिव इक्विपमेंट (पीपीई) किट भी खडग़पुर वर्कशाप में तैयार किया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी