Indian Railways, IRCTC : रेल यात्री ध्यान दें- शुक्रवार को ये चार ट्रेन चल रही है विलंब से, देखें लिस्ट

Indian Railways Latest News दानापुर से चलकर टाटानगर को आने वाली 08184 टाटानगर सुपर कोविड 19 स्पेशल ट्रेन भी अपने निर्धारित समय से 10 मिनट विलंब से चल रही है। अब यह ट्रेन शाम सवा पांच बजे के बजाए पांच बजकर 25 मिनट पर आने की संभावना है।

By Rakesh RanjanEdited By: Publish:Fri, 30 Apr 2021 10:01 AM (IST) Updated:Fri, 30 Apr 2021 10:01 AM (IST)
Indian Railways, IRCTC : रेल यात्री ध्यान दें- शुक्रवार को ये चार ट्रेन चल रही है विलंब से, देखें लिस्ट
टाटानगर स्टेशन से चलने वाली चार ट्रेन अपने निर्धारित समय से 20 मिनट विलंब से चल रही है।

जमशेदपुर, जासं। टाटानगर स्टेशन से चलने वाली चार ट्रेन अपने निर्धारित समय से 20 मिनट विलंब से चल रही है। विलंब से चलने वाली पहली ट्रेन है अहमदाबाद से चलकर हावड़ा को जाने वाली 02833 हावड़ा कोविड 19 सुपरफास्ट स्पेशल। इस ट्रेन के टाटानगर पहुंचने का निर्धारित समय सुबह नौ बजकर 20 मिनट है और यह ट्रेन आठ मिनट विलंब से सुबह नौ बजकर 28 मिनट पर पहुंची।

वहीं, बड़बिल से चलकर टाटानगर को आने वाली 58104 टाटानगर पैसेंजर भी अपने निर्धारित समय से 20 मिनट विलंब से चल रही है। अब यह ट्रेन सुबह 10 बजकर 10 मिनट के बजाए 10 बजकर 30 मिनट पर टाटानगर पहुंचने की संभावना है। वहीं, हटिया से चलकर टाटानगर को आने वाली 58662 हटिया टाटा पैसेंजर भी अपने निर्धारित समय से 16 मिनट विलंब से चल रही है। अब यह ट्रेन सुबह साढ़े 10 बजे के बजाए 10 बजकर 46 मिनट पर टाटानगर पहुंचने की संभावना है।

ये ट्रेनें भी चल रही लेट

साथ ही आसनसोल से चलकर टाटानगर को आने वाली 03512 टाटानगर इंटरसिटी स्पेशल भी अपने निर्धारित समय से 12 मिनट विलंब से चल रही है। अब यह ट्रेन दोपहर 12 बजकर 25 मिनट के बजाए 12 बजकर 37 मिनट पर टाटानगर स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या चार पर आने की संभावना है। वहीं, दानापुर से चलकर टाटानगर को आने वाली 08184 टाटानगर सुपर कोविड 19 स्पेशल ट्रेन भी अपने निर्धारित समय से 10 मिनट विलंब से चल रही है। अब यह ट्रेन शाम सवा पांच बजे के बजाए पांच बजकर 25 मिनट पर आने की संभावना है।

chat bot
आपका साथी